ब्रिसबेन हीट के मुख्य कोच बने डैरेन लीमैन
बॉल टेंपरिंग विवाद के ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के मुख्य कोच पद से इस्तीफा देने वाले डैरेन लीमैन ने ब्रिसबेन हीट के साथ दो साल के लिए करार किया है.
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व कोच डैरेन लीमैन ब्रिसबेन हीट के साथ दो साल का करार किया है. लीमैन साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुए बॉल टेंपरिंग विवाद के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम के कोच पद से इस्तीफा दे दिया था. लीमैन को न्यूजीलैंड के डेनियल विट्टोरी की जगह ब्रिसबेन हीट का कोच बनाया गया है जिन्होंने अपने करार को आगे बढाने से इंकार कर दिया था.
लीमैन दूसरी बार ब्रिसबेन हीट के कोच बनेंगे. इससे पहले वह साल 2012-12 में ब्रिसबेन हिट को अपनी कोचिंग दे चुके हैं. इसके अलावा बॉल टेंपरिंग विवाद के बाद लीमैन का यह पहला बड़ा कॉन्ट्रैक्ट जब वह किसी बड़ी टीम को अपनी कोचिंग देंगे.
लीमैन को कई बड़ी टीमों को कोचिंग सेवाएं देने का अनुभव है. ऐसे में बिग बैश लीग के अगले सीजन में उनकी मौजूदगी से टीम को मजबूती प्रदान होगी.
ब्रिसबेन के साथ करार करने के बाद लीमैन ने कहा, 'ब्रिसबेन हीट के साथ जुड़ कर मैं उत्साहित महसूस कर रहा हूं. इससे पहले भी इस टीम के साथ मेरा अच्छा अनुभव रहा है. मैंने इस टीम को बीबीएल के शुरुआत से ही देखा और यह एक बेहतरीन टीम है.'
लीमैन ने कहा, 'बीबीएल जैसे टूर्नामेंट को देखने में एक अलग ही लुफ्त है. मैं ब्रिसबेन हीट के खिलाड़ियों के साथ काम करने को लेकर काफी उत्साहित हूं. मैं जानता हूं कि टीम के सभी खिलाड़ी प्रतिभावान हैं और वे अपने लक्ष्य को जानते हैं.'