ENG vs NZ: न्यूजीलैंड के इस बल्लेबाज ने की डॉन ब्रैडमैन के रिकॉर्ड की बराबरी, 1930 के बाद हुआ ऐसा
Don Bradman Record: कीवी टीम ने भले ही इस सीरीज में निराशाजनक प्रदर्शन किया हो पर उनकी ओर से डेरिल मिशेल ने शानदार बैटिंग की. वह इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे.
New Zealand vs England: हाल ही में खत्म हुई टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड (England) ने न्यूजीलैंड (New Zealand) को 3-0 से मात दी. नए कप्तान और कोच की अगुआई में इंग्लैंड ने तीनों मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन किया. न्यूजीलैंड की टीम इंग्लैंड के आगे बेबस नजर आई. न्यूजीलैंड की ओर से डेरिल मिशेल (Daryl Mitchell) के अलावा कोई भी खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन नहीं कर सका. मिशेल ने सीरीज के सभी मैचों में शतक जड़ा, लेकिन टीम के अन्य खिलाड़ियों को उन्हें साथ नहीं मिला. पिछले साल इंग्लैंड को अपने घर में 2-0 के अंतर से हराने वाली कीवी टीम इस दौरे में कुछ खास नहीं कर पाई.
मिचेल ने बनाए सर्वाधिक रन
कीवी टीम ने भले ही इस सीरीज में निराशाजनक प्रदर्शन किया हो पर उनकी ओर से डेरिल मिशेल ने शानदार बैटिंग की. वह इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. मिशेल ने तीन टेस्ट मैचों की 6 पारियों में 107.60 के औसत और 50.42 के स्ट्राइक रेट से 538 रन जड़े. मिशेल ने सीरीज में 60 चौके और 8 छक्के जड़े. दूसरे नंबर पर जो रूट रहे, जिन्होंने सीरीज में 396 रन बनाए.
सर डॉन ब्रैडमैन के रिकॉर्ड की बराबरी की
डेरिल मिशेल (Daryl Mitchell) ने अपने करियर में अब तक चार शतक जड़े हैं, इनमें से तीन तो उन्होंने इसी सीरीज में जड़ दिए. ऐसे में मिशेल ने ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन की बराबरी कर ली है. मिशेल ने लॉर्ड्स टेस्ट में 108 रन, ट्रेंट ब्रिज में 190 रन और हेडिंग्ली में 109 रन की पारी खेली. मिशेल सिर्फ दूसरे विदेशी बल्लेबाज हैं जिन्होंने इंग्लैंड में किसी टेस्ट सीरीज के शुरुआती तीन मैचों में शतक जड़ा हो. साथ ही वह ऐसा करने वाले पहले कीवी बल्लेबाज भी हैं. उनसे पहले 1930 में सर डॉन ब्रैडमैन (sir don bradman) ने ऐसा किया था.
ये भी पढ़ें...
Kemar Roach Test Record: केमार रोच ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले पहले वेस्टइंडीज गेंदबाज बने