Daryl Mitchell's Injury Update: न्यूजीलैंड के लिए एक अच्छी खबर है. टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी डेरिल मिचेल (Daryl Mitchell) अपनी इंजरी से तेजी से उबर रहे हैं. टी20 वर्ल्ड कप 2022 के ठीक पहले उनके पूरी तरह फिट होने की उम्मीद जताई जा रही है. वह टी20 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के पहले मैच की प्लेइंग-11 का हिस्सा हो सकते हैं. न्यूजीलैंड की टीम 22 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से अपना वर्ल्ड कप अभियान शुरू करेगी.


डेरिल मिचेल पिछले हफ्ते दाएं हाथ की उंगली तुड़वा बैठे थे. इसके बाद वह पाकिस्तान और बांग्लादेश के खिलाफ खेली जा रही ट्राई सीरीज से बाहर कर दिए गए थे. अब ताजा स्कैन में पता चला है कि उनकी चोट तेजी से ठीक हो रही है.


न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड ने एक बयान में कहा है, 'हमें उम्मीद है कि वह पहले मैच के लिए उपलब्ध होंगे. दूसरे मैच के लिए तो वह निश्चित तौर पर टीम में शामिल होंगे.' न्यजीलैंड इस वर्ल्ड कप में अपना दूसरा मैच 26 अक्टूबर को अफगानिस्तान के खिलाफ खेलेगी.


पिछले टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल हीरो थे डेरिल मिचेल
पिछले साल हुए टी20 वर्ल्ड कप में डेरिल मिचेल ने ही अपनी टीम को फाइनल में पहुंचाया था. सेमीफाइनल मुकाबले में उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ यादगार पारी खेली थी. उन्होंने 47 गेंद पर ताबड़तोड़ 72 रन बनाकर न्यूजीलैंड को इंग्लैंड के खिलाफ 5 विकेट से जीत दिलाई थी. हालांकि फाइनल मैच में न्यूजीलैंड को ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा था.


ऐसी है न्यूजीलैंड की टी20 वर्ल्ड कप स्क्वाड: केन विलियमसन (कप्तान), टिम साउदी, ईश सोढ़ी, मिचेल सेंटनर, ग्लेन फिलिप्स, जिमी नीशम, डेरेल मिचेल, एडम मिलने, मार्टिन गुप्टिल, लोकी फर्ग्युसन, डेवॉन कॉन्वे (विकेटकीपर), मार्क चैपमैन, मिचेल ब्रेसवेल, ट्रेंट बोल्ट और फिन एलेन.


यह भी पढ़ें...


Pakistan Cricket: 'बालों में कंडीशनर लगाने से कुछ नहीं होगा..' पाक खिलाड़ियों के हालिया प्रदर्शन पर बिफरे शाहिद अफरीदी


IND vs SA ODI Records: हेड टू हेड रिकॉर्ड में प्रोटियाज का पलड़ा भारी, जानें भारत-दक्षिण अफ्रीका वनडे मैचों के 10 खास आंकड़े