(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IND vs NZ Test Series: कॉनवे की चोट ने मिचेल को दिया मौका, भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड की टेस्ट स्क्वॉड में शामिल हुआ सेमीफाइनल का हीरो
IND vs NZ Test Series: भारत के खिलाफ होने वाली 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम में डेवोन कॉनवे की जगह डेरेल मिचेल को शामिल किया गया है.
IND vs NZ Test Series: ऑलराउंडर डेरेल मिचेल को भारत के खिलाफ होने वाली 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम में शामिल किया गया है. वह डेवोन कॉनवे की जगह लेंगे. न्यूजीलैंड क्रिकेट ने रविवार को इसकी घोषणा की. इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में चोट लगने की वजह से कॉनवे को टेस्ट टीम से बाहर होना पड़ा है. इस मुकाबले में एक चौका बचाने की कोशिश में कॉनवे अपना हाथ तोड़ बैठे थे. टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में भी वे टीम का हिस्सा नहीं हैं.
कोच गैरी स्टीड ने कहा, 'डेवोन विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की पहली श्रृंखला से बाहर हो गए, यह उनके लिए बेहद निराशाजनक है लेकिन यह किसी अन्य खिलाड़ी के लिए अच्छा मौका है.' डेरेल को टेस्ट टीम में शामिल करने पर कोच गैरी कहते हैं, 'डेरेल किसी भी क्रम पर बल्लेबाजी कर सकते हैं और इस वक्त तो वे आत्मविश्वास से भरे हुए हैं.' कोच ने यह भी कहा कि डेरेल ने साबित किया है कि वह टेस्ट क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर सकते हैं और मुझे पता है कि वह दोबारा टेस्ट टीम से जुड़ने को लेकर बेहद रोमांचित होंगे.'
टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में डेरेल का धमाकेदार प्रदर्शन रहा है
डेरेल मिचेल इस वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के लीड स्कोरर हैं. उन्होंने 6 मैचों में 40 की औसत से 197 रन बनाए हैं. उनका स्ट्राइक रेट भी 140 का रहा है. इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में जब 12 गेंदों में 20 रन की जरूरत थी, तो मिचेल ने 6 गेंदों पर ही 20 रन जड़कर टीम को जीत दिला दी थी. इस मैच में उन्होंने 47 गेंदों पर 72 रन की नाबाद पारी खेली थी. वे गेंदबाजी में भी टीम के लिए लगातार विकेट निकालते रहे हैं.
यह भी पढ़ें..
Cricket Memories: ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड क्रिकेट की तीन न भूल पाने वाली भिड़ंत..