ICC Awards 2021: एक रन न लेने के इस फैसले ने Daryl Mitchell को दिलाया 'स्पिरिट ऑफ दी क्रिकेट अवॉर्ड', यह है पूरी कहानी
Daryl Mitchell: ICC ने साल 2021 के 'स्पिरिट ऑफ दी क्रिकेट अवॉर्ड' के लिए न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर डेरिल मिचेल को चुना है.
![ICC Awards 2021: एक रन न लेने के इस फैसले ने Daryl Mitchell को दिलाया 'स्पिरिट ऑफ दी क्रिकेट अवॉर्ड', यह है पूरी कहानी Daryl Mitchell winner of the ICC Spirit of Cricket Award 2021 ICC Awards 2021: एक रन न लेने के इस फैसले ने Daryl Mitchell को दिलाया 'स्पिरिट ऑफ दी क्रिकेट अवॉर्ड', यह है पूरी कहानी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/02/5ef6c0ca6cb2e7c9b6c63f8bbc278fbf_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
ICC Spirit of Cricket Award 2021: न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर क्रिकेटर डेरिल मिचेल साल 2021 के 'स्पिरिट ऑफ दी क्रिकेट अवॉर्ड' के विजेता बन गए हैं. मिचेल ने पिछले साल हुए टी-20 वर्ल्ड के कप के सेमीफाइनल में जो खेल भावना दर्शाई थी, उसी कारण ICC ने उन्हें इस अवॉर्ड से नवाजा है. डेरिल मिचेल इस अवॉर्ड को हासिल करने वाले चौथे न्यूजीलैंड क्रिकेटर बन गए हैं. उनसे पहले डेनियल विटोरी, ब्रेंडन मैक्कुलम, और केन विलियमसन यह अवॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं.
किस कारण से मिला यह अवॉर्ड?
टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम 167 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही थी. 17 ओवर तक न्यूजीलैंड की टीम 4 विकेट खोकर 133 रन बना चुकी थी. जीत के लिए 18 गेंद पर 34 रन की दरकार थी. यानी मुकाबला बेहद टक्कर का था. ऐसे में इंग्लिश गेंदबाज आदिल राशिद ने जब 18वें ओवर की पहली गेंद डाली तो जेम्स नीशम ने इस पर ग्राउंड शॉट खेलकर एक रन निकालना चाहा लेकिन नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े मिचेल ने यह रन लेने से मना कर दिया.
दरअसल, गेंदबाज आदिल राशिद इस रन को रोक सकते थे लेकिन मिचेल गलती से राशिद के सामने आ गए और गेंद आगे निकल गई. ऐसे में मिचेल ने खेल भावना का परिचय देते हुए यह रन लेने से इंकार कर दिया. बेहद अहम मोड़ पर खड़े इस रोमांचक मुकाबले में मिचेल का यह फैसला वाकई साहसिक था. क्रिकेट जगत के दिग्गजों से लेकर आम क्रिकेट प्रेमियों ने भी मिचेल के इस फैसले पर उनकी खूब प्रशंसा की थी. यही कारण रहा कि मिचेल को साल 2021 का 'स्पिरिट ऑफ दी ईयर अवॉर्ड' दिया गया.
A gesture that won the hearts of millions 🙌
— ICC (@ICC) February 2, 2022
Daryl Mitchell – the winner of the ICC Spirit of Cricket Award 2021 👏
Details 👉 https://t.co/pLfSWlfIZB pic.twitter.com/zq8e4mQTnz
डेरिल मिचेल ने रन न लेने के फैसले पर क्या कहा था?
मिचेल ने हार-जीत का फैसला होने की स्टेज पर खड़े उस मुकाबले में एक रन न लेने के अपने फैसले को सही ठहराते हुए कहा था, 'मुझे लगा कि मैं राशिद के रास्ते में आया हूं और इसी कारण वे गेंद नहीं पकड़ पाए. इसलिए मैंने रन न लेने का फैसला किया. जो क्रिकेट हम खेलते हैं, वह इसलिए खेलते हैं क्योंकि हम इसे प्यार करते हैं. हम जितने ज्यादा हो सके मैच जीतना चाहते हैं लेकिन हम उस तरह से नहीं जीतना चाहते जो क्रिकेट की वैल्यू के खिलाफ हो. क्रिकेट में खेल भावना बहुत महत्वपूर्ण होती है. यह बच्चों के के लिए भविष्य का एक प्लेटफॉर्म तय करती है.'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)