AUS vs SL T20 Series: ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका (AUS vs SL) के बीच पल्लेकल में खेला गया तीन मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला बेहद रोमांचक अंदाज में खत्म हुआ. इस पूरे मुकाबले में शुरू से लेकर आखिरी तक ऑस्ट्रेलिया की टीम हावी रही लेकिन आखिरी तीन ओवर में श्रीलंका ने बाजी पलट दी. श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका (Dasun Shanaka) ने आखिरी ओवरों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और अपनी टीम को मैच में जीत दिला दी. मैच के इन तीन आखिरी ओवर का रोमांच कैसा रहा, यहां पढ़ें..
श्रीलंका की पारी का 18वां ओवर: 22 रन
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 177 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही श्रीलंका की टीम 17 ओवर तक महज 118 रन बना पाई थी. 6 लंकाई बल्लेबाजी भी पवेलियन लौट चुके थे. अब आखिरी तीन ओवर में श्रीलंका को जीत के लिए 59 रन की जरूरत थी. 18वें ओवर की पहली गेंद पर करुणारत्ने ने सिंगल रन लिया और स्ट्राइक कप्तान दासुन शनाका के पास आई. शनाका बेहद धीमी बल्लेबाजी कर रहे थे. वह 12 गेंद पर महज 6 रन ही बना पाए थे. लेकिन हेजलवुड के इस ओवर में उन्होंने आते ही दो छक्के जड़े और फिर दो चौके लगा डाले. आखिरी गेदं पर उन्होंने सिंगल रन लेकर फिर से स्ट्राइक अपने पास रख ली. इस तरह इस ओवर में कुल 22 रन आए.
श्रीलंका की पारी का 19वां ओवर: 18 रन
ऑस्ट्रेलिया की ओर से जाय रिचर्डसन गेंदबाजी करने आए. इस ओवर की पहली ही गेंद पर शनाका ने जोरदार छक्का जड़ दिया और दूसरी गेंद पर सिंगल निकाल लिया. करुणारत्ने के पास स्ट्राइक आई और उन्होंने तीसरी गेंद पर चौका जड़ा और फिर सिंगल ले लिया. ओवर की आखिरी गेंद पहले वाइड रही और बाद में इस पर शनाका ने एक रन लेकर फिर से स्ट्राइक अपने पास रख ली.
आखिरी 4 गेंदों पर बनाने थे 15 रन
शनाका बल्लेबाजी छोर पर थे और गेंद केन रिचर्डसन के हाथ में थी. इस ओवर की पहली दो गेंद वाइड रही. अगली गेंद पर शनाका एक ही रन ले पाए. फिर दूसरी गेंद पर करुणारत्ने को भी एक ही रन मिला. अब श्रीलंका को जीत के लिए 4 गेंद पर 15 रन की दरकार थी. यहां शनाका ने पहली दो गेंदों पर चौके जड़े और फिर एक सीधा छक्का लगाकर स्कोरकार्ड बराबरी पर ला दिया. जीत के लिए एक गेंद पर एक रन की जरूरत थी और रिचर्डसन ने गेंद वाइड फेंक दी. इस तरह श्रीलंका की टीम एक गेंद बाकी रहते इस मुकाबले को जीत गई.
यह भी पढ़ें..
Watch: डेरिल मिचेल के सिक्स से टूटा दर्शक का बियर ग्लास, राहुल द्रविड़ भी कर चुके हैं ऐसा