Dasun Shanaka on IPL: श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका (Dasun Shanaka) IPL 2023 के लिए दिसंबर में हुए ऑक्शन में अनसोल्ड रह गए थे. उन पर किसी भी फ्रेंचाइजी ने दांव नहीं लगाया था. इसके बाद जनवरी में जब श्रीलंका की टीम भारत दौरे पर आई तो इस खिलाड़ी ने बैक टू बैक ताबड़तोड़ पारियां खेलकर सभी को हैरान कर दिया था. शनाका की धमाकेदार बल्लेबाजी देखकर गौतम गंभीर ने यह तक कह दिया था कि अगर अब IPL ऑक्शन होता तो शनाका को खरीदने के लिए IPL फ्रेंचाइजियों के पास पैसा तक नहीं बचता. गंभीर के इस बयान पर अब शनाका ने जवाब दिया है.


हिंदुस्तान टाइम्स के साथ बातचीत में शनाका ने कहा है, 'जब भारत की बात होती है तो वहां की पिचें बल्लेबाजी की मददगार होती है. तो ऐसी परिस्थितियों में बल्लेबाजी करने में बड़ा मजा आता है. मेरे खेल में आक्रामकता हमेशा रही है. मुझे इससे फर्क नहीं पड़ता की IPL में मुझे नहीं चुना गया. मैं आश्वस्त हूं कि भविष्य में मेरे लिए भारत में जरूर कुछ न कुछ होगा. तो मैं उम्मीद करता हूं कि आने वाले समय में मुझे IPL खेलने का मौका जरूर मिलेगा.'


दासुन शनाका ने भारत के खिलाफ जनवरी में खेले गए एक टी20 मुकाबले में 27 गेंद पर ताबड़तोड़ 45 रन जड़े थे. यहां श्रीलंका महज 2 रन से मैच हार गई थी. इसके बाद उन्होंने अगले मैच में 22 गेंद पर 56 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिलाई थी. उन्होंने इस मैच में एक ही ओवर में दो विकेट भी चटकाए थे.


क्या बोले थे गौतम गंभीर?
शनाका के इस प्रदर्शन के बाद गौतम गंभीर ने कहा था कि जिस तरह से शनाका ने टी20 सीरीज में बल्लेबाजी की है, तो वह नीलामी में काफी महंगे बिकते. गंभीर ने कहा था, 'सोचिय कि अगर यह सीरीज IPL ऑक्शन के पहले हो जाती तो क्या होता? कुछ फ्रेंचाइजियों के पास शायद शनाका को खरीदने के लिए पैसे तक नहीं बचते.'


यह भी पढ़ें...


IND vs AUS 1st Test: घरेलू मैदानों पर टीम इंडिया को मात देना मुश्किल, पिछले 10 साल में हारे हैं केवल 2 टेस्ट