World Cup 2023: श्रीलंका को लगा बड़ा झटका, कप्तान दसुन शनाका वर्ल्ड कप से बाहर, इस खिलाड़ी को मिली कमान
Dasun Shanaka: दसुन शनाका चोट के कारण वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं. दसुन शनाका की गैरमौजूदगी में चमिका करूणारत्ने टीम की अगुवाई करेंगे. फिलहाल, इस टीम को अपनी पहली जीत का इंतजार है.
Chamika Karunaratne: श्रीलंकाई क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, दसुन शनाका चोट के कारण वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं. इस तरह दसुन शनाका वर्ल्ड कप के आगामी मैचों में नहीं खेल पाएंगे. दसुन शनाका की जगह चमिका करूणारत्ने को टीम का कप्तान बनाया गया है. लेकिन दसुन शनाका का टूर्नामेंट से बाहर होना श्रीलंकाई टीम के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है.
चमिका करूणारत्ने करेंगे श्रीलंकाई टीम की अगुवाई
वहीं, इस वर्ल्ड कप में श्रीलंका की शुरूआत बेहद खराब रही. इस टीम को अपने पहले मुकाबले में साउथ अफ्रीका के खिलाफ करारी हार का सामना करना पड़ा. साउथ अफ्रीका के खिलाफ श्रीलंका को 102 रनों से हार मिली. इसके बाद पाकिस्तान ने श्रीलंका को 6 विकेट से हराया. बहरहाल, इस टूर्नामेंट में श्रीलंका को पहली जीत का इंतजार है, लेकिन इस बीच दसुन शनाका के बाहर होने से बड़ा झटका लगा है. दसुन शनाका की गैरमौजूदगी में चमिका करूणारत्ने टीम की अगुवाई करेंगे.
Dasun Shanaka ruled out of the 2023 World Cup due to a quadriceps injury.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 15, 2023
Chamika Karunaratne has replaced him. pic.twitter.com/wYTi5FC7Q1
इन टीमों के खिलाफ खेलेगा श्रीलंका...
अब श्रीलंकाई टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैदान पर उतरेगी. श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला 16 अक्टूबर को खेला जाएगा. वहीं, इसके बाद श्रीलंका और नीदरलैंड्स का आमना-सामना होगा. दोनों टीमें 21 अक्टूबर को भिड़ेंगी. साथ ही श्रीलंका आगामी मैचों में इंग्लैंड, अफगानिस्तान, भारत, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगा. बहरहाल, इस टीम को टूर्नामेंट की पहली जीत का इंतजार है. फिलहाल, श्रीलंका प्वॉइंट्स टेबल में सातवें नंबर पर बना हुआ है. भारतीय टीम 3 मैचों में 6 प्वॉइंट्स के साथ टॉप पर काबिज है. इसके अलावा न्यूजीलैंड के 3 मैचों में 6 प्वॉइंट्स हैं.
ये भी पढ़ें-