IND vs SL 1st T20I: 'यह गेम हमें जीतना चाहिए था', रोमांचक हार के बाद श्रीलंका के कप्तान ने कुछ यूं बयां किया दर्द
IND vs SL 1st T20I: श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया ने 2 रन से रोमांचक जीत दर्ज की. रोमांचक मुकाबले में हार के बाद श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका ने निराशा जाहिर की.
![IND vs SL 1st T20I: 'यह गेम हमें जीतना चाहिए था', रोमांचक हार के बाद श्रीलंका के कप्तान ने कुछ यूं बयां किया दर्द Dasun Shanka Reaction after Sri Lanka lost T20I against India by 2 runs IND vs SL Wankhede T20I IND vs SL 1st T20I: 'यह गेम हमें जीतना चाहिए था', रोमांचक हार के बाद श्रीलंका के कप्तान ने कुछ यूं बयां किया दर्द](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/04/7cb17d42cc7a6d367e837ca4ccdee3651672802660415300_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Dasun Shanka on IND vs SL T20I: भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला रोमांचक अंदाज में गंवाने के बाद लंकाई कप्तान दासुन शनाका (Dasun Shanka) थोड़े निराश नजर आए. मैच के बाद उन्होंने कहा कि यह गेम उनकी टीम को जीतना चाहिए था. उन्होंने यह भी कहा कि इस विकेट पर 163 रन का लक्ष्य इतना मुश्किल नहीं था.
पहले टी20 में हार के बाद शनाका ने कहा, 'जिस तरह से हमने मैच खत्म किया, उससे मैं थोड़ा निराश हूं. यह वह गेम था जो हमें जीतना चाहिए था. वानखेड़े पर जब आप 163 रन के लक्ष्य का पीछा कर रहे होते हैं तो बल्लेबाजों को आसानी से लाइन क्रॉस करना चाहिए. हमने भारतीय टीम को कम स्कोर पर रोकने के लिए अच्छी गेंदबाजी की. यह युवाओं का ग्रुप एक बहुत अच्छे खिलाड़ियों का समूह है और हम मजबूती से वापसी करेंगे.'
रोमांच से भरपूर रहा मुकाबला
श्रीलंका ने यहां टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. कप्तान दासुन शनाका का यह फैसला सही रहा और लंकाई गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाजों को हाथ खोलने के मौके नहीं दिए. 7 ओवर में भारतीय टीम मह 46 रन ही बना सकी थी और उसके 3 विकेट भी गिर चुके थे. दीपक हुडा (41) की पारी की बदौलत भारतीय टीम जैसे-तैसे 162 रन पर पहुंच पाई.
163 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका ने भी नियमित अंतराल में विकेट गंवाए. एक वक्त लंकाई टीम 10.4 ओवर में 68 रन पर 5 विकेट गंवाकर संकट में थी. यहां से दासुन शनाका (45), वानिंदु हसरंगा (21) और करुणारत्ने (23) की पारियों की बदौलत श्रीलंका ने वापसी की. हालांकि वह 160 रन ही बना सकी और 2 रन से मुकाबला हार गई. मैच की अंतिम गेंद पर यह नतीजा आया.
यह भी पढ़ें...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)