India Squad Depart For US: आईपीएल 2024 का फाइनल मैच 26 मई को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. इस लीग के बाद भारतीय क्रिकेटर और क्रिकेट प्रेमी टी20 वर्ल्ड कप 2024 की ओर कदम बढ़ाएंगे. जिसका फैंस और टीम इंडिया भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस टूर्नामेंट में खेलने के लिए कई देशों के खिलाड़ी अमेरिका पहुंच चुके हैं, लेकिन भारत का कोई भी खिलाड़ी अभी तक अमेरिका नहीं पहुंचा है. अब टीम इंडिया के अमेरिका जाने की तारीख का ऐलान हो गया है.
कब रवाना होगी टीम इंडिया?
भारतीय क्रिकेट टीम का पहला जत्था आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने के लिए 25 मई को अमेरिका रवाना होगा. इस ग्रुप में वे खिलाड़ी शामिल हैं जो आईपीएल 2024 का फाइनल नहीं खेल रहे हैं. बाकी खिलाड़ी 26 मई को आईपीएल 2024 का फाइनल खेलकर निकल जाएंगे.
बीसीसीआई के एक सूत्र ने पीटीआई को बताया कि, "रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), सूर्यकुमार यादव, जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत, अर्शदीप सिंह, अक्षर पटेल जैसे खिलाड़ी 25 मई को बाकी टीम और सपोर्ट स्टाफ के साथ न्यूयॉर्क रवाना होने वाले हैं."
भारत ने पिछले 11 सालों में एक भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीती
आखिरी बार भारत ने 2013 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी. उसके बाद से, टीम 2023 में ओडीआई वर्ल्ड कप के फाइनल में, 2015 और 2019 में सेमीफाइनल में पहुंची थी. 2021 और 2023 में आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में, 2014 में टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में और 2016 और 2022 में सेमीफाइनल में पहुंची है. पिछले दशक में सबसे निरंतर प्रदर्शन करने वाली टीम होने के बावजूद, वे कोई खिताब नहीं जीत पाए हैं.
5 जून को है पहला मुकाबला
टूर्नामेंट 1 जून से वेस्टइंडीज और अमेरिका में शुरू हो रहा है. भारत का पहला मैच 5 जून से आयरलैंड के खिलाफ न्यूयॉर्क के नए बने नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में शुरू होगा. इसके बाद 9 जून को सभी को बेसब्री से इंतजार किया जाने वाला भारत-पाकिस्तान मुकाबला होगा.
भारत की टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रित बुमरा, मो. सिराज
रिजर्व: शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद और अवेश खान.
ये भी पढ़ें-
T20 World Cup के लिए पाक टीम का एलान आज, इन खिलाड़ियों के चयन पर लटकी है तलवार?