David Beckham On Virat Kohli: न्यूजीलैंड के खिलाफ विराट कोहली ने शतक बनाया. यह विराट कोहली के वनडे करियर का 50वां शतक है. इस तरह विराट कोहली वनडे इतिहास में सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया है. वहीं, विराट कोहली के शतक बाद पूर्व दिग्गज फुटबॉलर डेविड बेकहम ने अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि इस स्टेडियम में मैच देखना और इतिहास का गवाह होना सुखद अहसास है. इसके अलावा डेविड बेकहम ने पूर्व भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर पर प्रतिक्रिया दी.


'मैं पहली बार भारत आया लेकिन बिल्कुल सही समय पर आया'


डेविड बेकहम ने कहा कि मैंने सचिन तेंदुलकर संग वक्त बिताया, मैं जानता हूं कि उन्होंने इस मैदान पर कितना कुछ हासिल किया है. सचिन तेंदुलकर ने अपने देश और क्रिकेट के लिए जो योगदान दिया है, वह सराहनीय है. लेकिन आज विराट कोहली को देखना शानदार अनुभव रहा. आप इस मैदान का माहौल देख सकते हैं. मैं पहली बार भारत आया हूं, लेकिन मुझे लगता है कि मैं बिल्कुल सही समय पर भारत आया हूं. दरअसल, मैं यहां दिवाली के लिए था. इसके अलावा मैं न्यू ईयर पर रहूंगा. फिलहाल, वर्ल्ड कप के मुकाबले देखना बेहद खास है.














भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों से मिले डेविड बेकहम


वहीं, इस दौरान डेविड बेकहम भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों से मिले. इसके बाद डेविड बेकहम ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीरें साझा की. बहरहाल, सोशल मीडिया पर डेविड बेकहम का पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है.


ये भी पढ़ें-


AUS vs SA Semifinal: ऑस्ट्रेलिया के सामने दक्षिण अफ्रीका की चुनौती; जानें प्लेइंग-11, पिच और वेदर रिपोर्ट समेत फुल डिटेल्स


World Cup Semifinal: वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा ने लगाया छक्कों का अर्धशतक, ऐसा करने वाले बने दुनिया के पहले बल्लेबाज