IND vs NZ: डेविड बेकहम से लेकर रणबीर कपूर तक; ये हस्तियां भारत-न्यूजीलैंड का सेमीफाइनल देखने पहुंची वानखेड़े
IND vs NZ SF: इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज फुटबॉलर डेविड बेकहम मैच देखने पहुंचे हैं. इसके अलावा सचिन तेंदुलकर वानखेड़े की बालकनी में मौजूद हैं. साथ ही बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर सेमीफाइनल देखने पहुंचे हैं
David Beckham & Ranbir Kapoor At Wankhede: भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला सेमीफाइनल खेला जा रहा है. दोनों टीमें मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आमने-सामने है. भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. इस तरह टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी कर रही है. वहीं, मुंबई का वानखेड़े स्टेडियम कई मशहूर हस्तियों से भरा है. जिसमें क्रिकेट और फुटबॉल समेत कई अन्य फील्ड के मशहूर चेहरे मैच देख रहे हैं.
डेविड बेकहम, सचिन तेंदुलकर, रणबीर कपूर...
इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज फुटबॉलर डेविड बेकहम मैच देखने पहुंचे हैं. इसके अलावा पूर्व भारतीय सुपरस्टार सचिन तेंदुलकर वानखेड़े की बालकनी में मौजूद हैं. साथ ही बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर भारत-न्यूजीलैंड सेमीफाइनल देखने पहुंचे हैं. इसके अलावा कई अन्य फील्ड के जाने-पहचाने चेहरे स्टेडियम में मौजूद हैं. भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली, रोहित शर्मा, रवीन्द्र जडेजा और सूर्यकुमार यादव की वाइफ स्टेडियम में मुकाबला देख रही हैं.
Two Sports Legends In A Single Frame! 📸🤩
— IFTWC - Indian Football (@IFTWC) November 15, 2023
Sachin Tendulkar, and David Beckham was snapped together in the Wankhede Stadium today for #INDvsNZ ICC WC Semi-Finals! 🇮🇳 pic.twitter.com/P2HGPu3NxQ
Ranbir Kapoor was in the ground in the 2011 WC final and now, he is in for 2023 WC Semis. 🇮🇳 pic.twitter.com/zmerXVQk7Q
— Johns. (@CricCrazyJohns) November 15, 2023
टॉस जीतकर टीम इंडिया की बल्लेबाजी
वहीं, इस मुकाबले की बात करें तो भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने फिर टीम को ताबड़तोड़ शुरूआत दी. रोहित शर्मा ने 29 गेंदों पर 47 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 4 चौके और 4 छक्के जड़े. भारतीय कप्तान को टिम साउथी ने आउट किया. इससे पहले रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने 8.2 ओवर में 71 रन जोड़कर टीम को अच्छी शुरूआत दी. खबर लिखे जाने तक भारतीय टीम 10 ओवर में 1 विकेट पर 84 रन बना चुकी है. इस वक्त शुभमन गिल और विराट कोहली क्रीज पर हैं.
ये भी पढ़ें-