David Gower On Bazball: न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रेंडम मैकलम इंग्लैंड टीम के कोच हैं. जबकि बेन स्टोक्स टीम के कप्तान हैं. ब्रेंडम मैकलम की कोचिंग और बेन स्टोक्स की कप्तानी में इंग्लैंड टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है. इस दौरान इंग्लैंड टीम ने बेहद अलग तरह की क्रिकेट खेली है. क्रिकेट फैंस ने इंग्लैंड की इस नई ब्रांड को बैजबॉल का नाम दिया है. बहरहाल, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान डेविड गॉवर का मानना है कि बैजबॉल का रियल टेस्ट होना बाकी है.
'एशेज सीरीज में बैजबॉल का असली इम्तिहान होगा'
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान डेविड गॉवर ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज में बैजबॉल का असली इम्तिहान होगा. उन्होंने कहा कि इंग्लैंड सारी टीमों के खिलाफ निडर क्रिकेट खेलें. हालांकि, उन्होंने कहा कि इंग्लैंड के बल्लेबाजों को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज में मुश्किल हो सकती हैं, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के पास शानदार बॉलिंग अटैक है. दरअसल, ऑकड़े बताते हैं कि ब्रेंडम मैकलम की कोचिंग और बेन स्टोक्स की कप्तानी में इंग्लैंड टीम को पिछले 11 टेस्ट मैचों में 9 जीत मिली है.
'इंग्लैंड के पास एशेज सीरीज जीतने का शानदार मौका'
डेविड गॉवर कहते हैं कि इंग्लैंड के पास एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को हराने का बढ़िया मौका है. हालांकि, इंग्लैंड टीम ऐसा करने में कामयाब रहती है या नहीं, ये बात अगले कुछ महीनों में पता चल जाएगा. उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के पास शानदार गेंदबाजी आक्रमण के अलावा बेहतरीन बैटिंग लाइन अप और पॉजिटिव माइंडसेट है. इस वजह से एशेज सीरीज में इंग्लैंड टीम को कड़ी चुनौती मिलने वाली है. इसके अलावा बैजबॉल का असली इम्तिहान होगा.
ये भी पढ़ें-
Rahul-Athiya: शादी के बाद पहली बार डिनर डेट पर निकले केएल राहुल और आथिया शेट्टी, फोटो वायरल