David Lloyd On Indian Batters: इंग्लैंड ने रावलपिंडी टेस्ट में पाकिस्तान पर सनसनीखेज जीत दर्ज की. इंग्लिश टीम ने एक बार फिर यह उदाहरण पेश किया कि टेस्ट क्रिकेट कैसे खेला जाना चाहिए? एक खराब और बेजान पिच जिस पर गेंदबाजों के लिए कुछ नहीं था. ऐसे में बेन स्टोक्स की टीम ने पाकिस्तान को 268 रन पर समेट कर 74 रन से जीत दर्ज की. टेस्ट मैच के पांचवें दिन जेम्स एंडरसन और ओली रॉबिन्सन ने 4-4 विकेट लेकर इंग्लैंड को विदेशी धरती पर सबसे मशहूर जीत दिलाई. इंग्लैंड की इस जीत से पूर्व क्रिकेटर डेविड लॉयड काफी प्रभावित हैं. इस दौरान उन्होंने एक तरफ इंग्लैंड की तारीफ की जबकि दूसरी तरफ टीम इंडिया के बल्लेबाजों पर निशाना साधा. हालांकि उन्होंने रन मशीन विराट कोहली की जमकर प्रशंसा की. 
 
लॉयड ने ऑस्ट्रेलिया-विंडीज से की तुलना


इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर डेविड लॉयल टीम की अप्रोच से काफी प्रभावित हैं. उन्होंने इंग्लैंड की मौजूदा टेस्ट टीम की तुलना ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज से की. लॉयड ने बताया, वर्तमान में इंग्लैंड की तरह खेलने वाली कोई टीम नहीं है, भारत एकमात्र टीम है जो स्टोक्स एंड कंपनी की तरह है. क्रिकेटर से कॉमेंटेटर बने डेविड लॉयड ने डेली मेल के कॉलम में लिखा, बेशक यह बिल्कुल नई नहीं है. 90 के दशक की ऑस्ट्रेलियाई टीम बहुत सकारात्मक थी. महान वेस्टइंडीज की टीम में स्ट्रोक प्लेयर्स की भरमार थी. मुझे लगता है कि इस शैली में सक्षम टीम अब भारत है. उनके पास सारे साधन हैं. ऐसा संदेह किया जाता है कि भारतीय बल्लेबाज आंकड़ों से प्रभावित होते हैं लेकिन विराट कोहली ऐसा कर सकते हैं.


इसी साल विराट ने छोड़ी कप्तानी


विराट कोहली ने इसी साल जनवरी में भारत की टेस्ट कप्तानी छोड़ दी थी. इस बात की संभावना बहुत कम है कि वह कभी टीम की कप्तानी करेंगे. विराट भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान रहे, उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने 40 मैच जीते. कोहली ने विदेशों में भारतीय टीम का दबदबा कायम किया. 2018-19 बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान ऑस्ट्रेलिया में पहली बार टेस्ट सीरीज़ जीती. पिछले साल इंग्लैंड में टीम की शानदार कप्तानी की. इस साल जून में 2-2 की बराबरी पर समाप्त हुई सीरीज में विराट ने अपनी कप्तानी में 2021 में 2-1 की बढ़त ली थी. 


यह भी पढ़ें:


क्या वर्ल्ड कप 2023 में नजर नहीं आएगा पाकिस्तान? पीसीबी चीफ रमीज राजा ने दिया बड़ा बयान, जानिए क्या कहा


BCCI ने किया बड़ा फेरबदल, ऋषिकेश कानिटकर को बनाया महिला क्रिकेट टीम का नया बैटिंग कोच, रमेश पवार गए एनसीए