Umpiring in IND vs BAN: पूर्व इंग्लिश क्रिकेटर डेविड लॉयड (David Lloyd) पाकिस्तानी दिग्गज शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) के उस बयान को सपोर्ट करते नजर आए हैं, जिसमें उन्होंने ICC का झुकाव भारत की ओर होने की बात कही थी. लॉयड ने ट्वीट के जरिए यह भी तंज कसा है कि ICC के निर्देशों ने अंपायरों को निष्क्रिय बना दिया.


टी20 वर्ल्ड कप 2022 में बुधवार रात को खेले गए भारत-बांग्लादेश मैच में विराट कोहली के कहने पर अंपायर का वाइड देना, फेक थ्रो पर एक्शन नहीं लेना और मैदान गीला होने के बावजूद मैच को जल्द शुरू करने जैसे फैसलों को लेकर अंपायरिंग पर सवाल उठे थे. पूर्व पाक क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने तो इस पर यह तक कह दिया था कि ICC का झुकाव भारत की ओर है और वह हर हाल में भारतीय टीम को सेमीफाइनल में पहुंचाना चाहती है.


डेविड लॉयड ने जब अफरीदी का यह बयान एक पाक रिपोर्टर के ट्वीट पर देखा तो उन्होंने इस एक शब्द का रिएक्शन दिया. उन्होंने लिखा, 'पावरफुल'.  इसके बाद एक ट्विटर यूजर ने जब उनसे पूछा कि क्या आप यह सोचते हैं कि टेक्नोलॉजी ने अंपायरों को रिलेक्स कर दिया है? वे मैच में निष्क्रिय दिखाई देते हैं. इस पर लॉयड ने लिखा, 'ICC के निर्देशों ने अंपायरों को निष्क्रिय बनाया है.'










शाहिद अफरीदी ने क्या कहा था?
शाहिद अफरीदी ने कहा था, 'आप ने ग्राउंड देखा, वह गीला था. पर मुझे लगता है कि ICC का झुकाव जो है वो इंडिया को किसी भी तरह सेमीफाइनल तक पहुंचाने पर है. और अंपायर भी वही थे, जो पाकिस्तान के साथ मैच में थे. पूरी दुनिया के बेहतरीन अंपायर का अवॉर्ड भी उन्हीं को जाना चाहिए. मैं जानता हूं क्या कुछ हुआ. बहुत ज्यादा बारिश हुई और बारिश रूकने के ठीक बाद मैच शुरू कर दिया गया. यह बताता है कि ICC चाहता था भारत खेले. यहां बहुत सारे फैक्टर्स शामिल थे.'


यह भी पढ़ें...


FIFA WC 2022: चार बार की वर्ल्ड चैंपियन इटली से लेकर चिली तक, ये 5 दिग्गज टीमें इस बार नहीं हैं वर्ल्ड कप का हिस्सा


'भारत को हर हाल में सेमीफाइनल में पहुंचाना चाहती है ICC', IND-BAN मैच में हुए विवादों पर शाहिद अफरीदी का बयान