David Miller 33rd birthday: दक्षिण अफ्रीका (south africa) के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज डेविड मिलर (David Miller) का आज 33वां बर्थडे है. मिलर ने साल 2010 में अफ्रीकी टीम की ओर से डेब्यू किया था. वह वनडे और टी20 में अफ्रीकी टीम के सबसे खतरनाक खिलाड़ियों में से एक हैं. मिलर को मैदान पर उनकी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है. मिलर उन चुनिंदा बल्लेबाजों में से एक हैं जिनका स्ट्राइक रेट वनडे और टी20 क्रिकेट में 100 से ज्यादा है. 


मिलर ने खेली ताबड़तोड़ पारी
दुनियाभर में किलर-मिलर के नाम से जाने जाने वाले मिलर का जन्म 10 जून 1989 में हुआ था. इन दिनों अफ्रीकी टीम भारत दौरे पर है. यहां दोनों टीमों के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज खेली जा रही है. गुरुवार को खेले गए पहले टी20 मुकाबले में मिलर ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर अपनी टीम को जीत दिलाई. मिलर ने 31 गेंदों पर 64 रन जड़े, इस दौरान उन्होंने 4 चौके और 5 छक्के जड़े.


मिलर के नाम हैं ये रिकॉर्ड
मिलर दक्षिण अफ्रीका के लिए अब तक 143 वनडे और 96 टी20 मैच खेल चुके हैं. हालांकि, 12 साल के इंतजार के बाद भी उन्हें टेस्ट डेब्यू का मौका नहीं मिला है. मिलर के नाम टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा कैच लपकने का रिकॉर्ड है. उन्होंने 96 मुकाबलों में 70 कैच पकड़े हैं. ओवरऑल टी20 क्रिकेट में मिलर सबसे ज्यादा कैच लेने के मामले में तीसरे स्थान पर हैं. उन्होंने 378 मुकाबलों में 235 कैच पकड़े हैं. उनसे आगे सिर्फ कायरन पोलार्ड (595 मुकाबलों में 325 कैच) और ड्वेन ब्रावो (534 मुकाबलों में 252 कैच) हैं. 


आईपीएल में शानदार प्रदर्शन 
आईपीएल 2022 (IPL 2022) में डेविड मिलर (David Miller) का प्रदर्शन शानदार रहा. उन्होंने 16 मुकाबलों में 68.71  की औसत और 142.72 के स्ट्राइक रेट से 481 रन बनाए. गुजरात टाइटंस को विजेता बनाने में मिलर का अहम योगदान रहा. उन्होंने टीम के लिए फिनिशर की भूमिका निभाई. मिलर ने 378 टी20 मुकाबलों में करीब 37 की औसत से 8413 रन बनाए हैं. उनके नाम 3 शतक और 41 अर्धशतक दर्ज हैं. 


ये भी पढ़ें...


IND vs SA 1st T20: आवेश खान की रफ्तार का कहर, दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी का बैट टूटा- Watch


IND vs SA 1st T20: हार के बाद ऋषभ पंत ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड, विराट कोहली की बराबरी की