टी-20 क्रिकेट में डेविड मिलर ने की शोएब मलिक के इस विश्व रिकॉर्ड की बराबरी
साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी डेविड मिलर ने टी-20 क्रिकेट में शोएब मलिक के द्वापा 50 कैच पकड़ने के रिकॉर्ड की बराबरी की.
तीन टी-20 मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम ने मेजबान भारत को 9 विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ ही साउथ अफ्रीका की टीम सीरीज को 1-1 से बराबर करने में कामयाब रही.
भारत के खिलाफ इस मैच के जीत का हीरो साउथ अफ्रीका के कप्तान क्विंटन डी कॉक रहे लेकिन इस मुकाबले में स्टार खिलाड़ी डेविड मिलर ने एक बड़ा कीर्तिमान स्थापित किया. भारत के खिलाफ इस मैच में मिलर की बल्लेबाजी नहीं आई और वह टीम के लिए सिर्फ फील्डिंग के लिए मैदान पर उतरे.
इस दौरान उन्होंने भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या का शानदार कैच लपका. इस कैच के साथ टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में मिलर ने पाकिस्तान के शोएब मलिक के द्वारा सबसे अधिक कैच पकड़ने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली.
दुनिया के बेहतरीन फिल्डरों में से एक माने जाने वाले डेविड मिलर ने टी-20 में सबसे कम मैचों में 50 कैच पकड़ने का कारनामा किया है. मिलर ने महज 72 मैचों की 71 पारियों में शोएब मलिक के इस रिकॉर्ड की बराबरी की.
वहीं मलिक ने टी-20 क्रिकेट में 111 मैचों में 50 कैच लपके हैं. मलिक ने एक मैच में अधिकतम तीन कैच पकड़े हैं जबिक मिलर ने एक मैच में अधितकम चार लपके हैं.
आपको बता दें कि तीसरे और आखिरी टी-20 मुकाबले में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था लेकिन साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों के आगे भारतीय बल्लेबाज पूरी तरह से असफल साबित हुए और 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 134 रन ही बना पाई.
135 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका ने कप्तान क्विटंन डी कॉक की 52 गेंदों में 79 रनों की शानदरा पारी की बदौलत महज एक विकेट खोकर 3.1 ओवर शेष रहते ही इसे पूरा कर लिया.