IPL 2024: गुजरात को लगा बड़ा झटका, मिलर हुए बाहर, जानें कब तक कर सकते हैं वापसी?
Gujarat Titans: गुजरात टाइटंस के दिग्गज मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज डेविड मिलर तकरीबन 2 सप्ताह तक मैदान से दूर रहेंगे. इस वक्त डेविड मिलर चोट से जूझ रहे हैं.
![IPL 2024: गुजरात को लगा बड़ा झटका, मिलर हुए बाहर, जानें कब तक कर सकते हैं वापसी? David Miller likely to miss IPL for two weeks Setback for Gujarat Titans latest sports news IPL 2024: गुजरात को लगा बड़ा झटका, मिलर हुए बाहर, जानें कब तक कर सकते हैं वापसी?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/05/9222433ebae1678736ec9dddc8c10a8a1712307669175428_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
David Miller Injury: पंजाब किंग्स के खिलाफ गुजरात टाइटंस को हार का सामना करना पड़ा. शिखर धवन की अगुवाई वाली पंजाब किंग्स ने गुजरात टाइटंस को 3 विकेट से हराया. वहीं, अब गुजरात टाइटंस के लिए बुरी खबर सामने आ रही है. दरअसल, गुजरात टाइटंस के दिग्गज मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज डेविड मिलर तकरीबन 2 सप्ताह तक मैदान से दूर रहेंगे. इस वक्त डेविड मिलर चोट से जूझ रहे हैं. डेविड मिलर का बाहर होना शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है.
डेविड मिलर कब तक मैदान पर वापसी करेंगे?
इससे पहले पंजाब किंग्स के खिलाफ डेविड मिलर गुजरात टाइटंस की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे, लेकिन ऐसा माना जा रहा था कि वह अगल मैच तक फिट हो जाएंगे, लेकिन अब गुजरात टाइटंस मैनेजमेंट और फैंस के लिए बुरी खबर सामने आ रही है. पंजाब किंग्स के खिलाफ डेविड मिलर गुजरात टाइटंस ने केन विलियमसन को प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाया. केन विलियमसन ने 22 गेंदों पर 26 रनों का योगदान दिया. केन विलियमसन ने मिड इनिंग ब्रेक में बताया कि डेविड मिलर चोट से जूझ रहे हैं, वह तकरीबन 2 सप्ताह तक मैदान पर नजर नहीं आएंगे.
पंजाब किंग्स के खिलाफ हारी गुजरात टाइटंस...
पंजाब किंग्स के खिलाफ गुजरात टाइटंस को 3 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात टाइटंस ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 199 रनों का स्कोर बनाया. गुजरात टाइटंस के लिए कप्तान शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा 48 गेंदों पर 89 रन बनाए. वहीं, इसके जवाब में पंजाब किंग्स ने 19.5 ओवर में 7 विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया. पंजाब किंग्स के लिए शशांक सिंह ने सबसे ज्यादा 29 गेंदों पर 61 रन बनाए. जबकि आशुतोष शर्मा ने 17 गेंदों पर 31 रनों का योगदान दिया.
ये भी पढ़ें-
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ डरावने हैं MS Dhoni के आंकड़ें! पैट कमिंस की टीम को रहना होगा सावधान
Watch: क्या रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या के बीच सबकुछ ठीक नहीं है? वीडियो ने बयां की सच्चाई!
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)