एक्सप्लोरर
Advertisement
हमारे पास युवा टीम है और हम यहां जीतने और अपनी छाप छोड़ने आए हैं: मिलर
मिलर ने कहा कि मुझे लगता है कि जब आप देश के लिए खेलते हैं तो आपके ऊपर यह जिम्मेदारी होती है कि आपके पास जितने भी अंतर्राष्ट्रीय अनुभव है आप उसका कैसे इस्तेमाल करते हैं.
दक्षिण अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड मिलर ने कहा है कि उनकी टीम यहां सीरीज जीतने और अपनी छाप छोड़ने आई है. विंडीज के खिलाफ उसके घर में क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में अपनी बादशाहत दिखाने वाली भारतीय टीम अब अपने घर लौट चुकी हैं जहां उसे रविवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच खेलना है.
दक्षिण अफ्रीका के लिए 126 वनडे और 70 टी-20 मैच खेल चुके मिलर के ऊपर युवाओं को आगे लेकर बढ़ने की जिम्मेदारी है. मिलर ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, "हां, मुझे लगता है कि जब आप देश के लिए खेलते हैं तो आपके ऊपर यह जिम्मेदारी होती है कि आपके पास जितने भी अंतर्राष्ट्रीय अनुभव है आप उसका कैसे इस्तेमाल करते हैं."
उन्होंने कहा, "मेरा मतलब है कि मैं कई वर्षो से देश के लिए खेल रहा हूं और यहां पर कई सारी चीजें हैं, जिसे आगे ले जाने की जरूरत है. हमारे पास एक युवा टीम है और वे चुनौती का सामना करने के लिए तैयार हैं. यह एक अच्छा मौका है क्योंकि हम यहां जीतने और अपनी छाप छोड़ने आए हैं."
30 वर्षीय अनुभवी बल्लेबाज ने कहा कि कप्तान क्विंटन डी कॉक को क्रिकेट की अच्छी समझ है और वह उनके किसी भी तरह की भूमिका को निभाने के लिए तैयार है.
मिलर ने कहा, "वह (क्विंटन) कई वर्षों से टीम के साथ हैं और उनका क्रिकेट का ज्ञान गजब का है. जैसा कि मैंने कहा कि यह रोमांचक दौर है जिसमें नया कप्तान है. नए खिलाड़ी और काफी सारे युवा व ताजा चेहरे हैं."
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
क्रिकेट
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion