अगले साल की शुरुआत में होने वाली दक्षिण अफ्रीका की टी20 लीग के लिए राजस्थान रॉयल्स ने बड़ा एलान किया है. राजस्थान रॉयल्स की सिस्टर फ्रैंचाइजी पार्ल रॉयल्स ने सीएसए टी20 लीग के लिए डेविड मिलर को साइन किया है. इसके अलावा इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर, दक्षिण अफ्रीका वेस्टइंडीज के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ओबेद मैककॉय और अनकैप्ड खिलााड़ी कॉर्बिन बॉश भी टीम के साथ जुड़े हैं. आईपीएल में भी ये चारों खिलाड़ी टीम का हिस्सा हैं.
डेविड मिलर आईपीएल में पहले राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा रह चुके हैं. सीएसए टी20 लीग के नियमों के अनुसार, नीलामी से पहले छह फ्रैंचाइजी में से प्रत्येक को पांच खिलाड़ियों को साइन करना होता है, जिसमें तीन विदेशी, एक दक्षिण अफ्रीका अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर और एक अनकैप्ड दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी शामिल हैं.
अब तक, आरपीएसजी ग्रुप के स्वामित्व वाली डरबन फ्रैंचाइजी, जिसने लखनऊ सुपर जायंट्स फ्रैंचाइजी खरीदी थी और एमआई केप टाउन रिलायंस इंडस्ट्रीज के स्वामित्व में पांच बार आईपीएल चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस भी चलाती है. उसने खिलाड़ियों की सूची की घोषणा की है.
आईपीएल में शानदार रहा था बटलर का परफॉर्मेंस
बटलर इस साल के आईपीएल में राजस्थान के लिए स्टैंडआउट खिलाड़ी थे, उन्होंने 57.53 के औसत और 149.05 के स्ट्राइक रेट से 863 रन बनाए. उन्होंने चार शतक और इतने ही अर्धशतक लगाए, साथ ही साथ 45 छक्के लगाकर सीजन के प्रमुख खिलाड़ी बनें.
मिलर ने गुजरात टाइटंस के लिए आईपीएल 2022 जीतने के लिए बल्ले से महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. उन्होंने 16 मैचों में 68.71 के औसत और 141.19 के स्ट्राइक रेट से 449 रन बनाए. वह आईपीएल 2022 में अग्रणी रन बनाने वालों की सूची में छठे और कप्तान हार्दिक पांड्या के बाद आईपीएल डेब्यू करने वालों में दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी थे.
बॉश भी हैं राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा
मैककॉय ने सात मैचों में 9.17 की इकॉनमी रेट से 11 विकेट लिए. माह की शुरूआत में, उन्होंने सेंट किट्स में दूसरे टी20 में भारत के खिलाफ 6 विकेट झटके थे, जिससे उनकी टीम को पांच विकेट से जीत मिली थी.
बॉश आईपीएल 2022 में राजस्थान में शामिल हुए. ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज नाथन कूल्टर-नाइल के स्थान पर चोटिल हो गए. पार्ल रॉयल्स कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) में बारबाडोस रॉयल्स के बाद फ्रैंचाइजी टी20 प्रतियोगिता में राजस्थान की तीसरी सिस्टर फ्रैंचाइजी होगी. वे दक्षिण अफ्रीका के पश्चिमी केप प्रांत के एक शहर पार्ल से बाहर होंगे, जहां बोलैंड पार्क क्रिकेट स्टेडियम उनके घरेलू मैदान के रूप में होगा.