AUS vs SL: 99 रन पर आउट होने वाले डेविड वॉर्नर ने बनाए कई बड़े रिकॉर्ड, वीवीएस लक्ष्मण के खास क्लब में भी हुए शामिल
AUS vs SL 4th ODI: श्रीलंका के खिलाफ 99 रन की पारी खेलने वाले वॉर्नर ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 16000 (16037 रन) रन पूरे कर लिए हैं.
AUS vs SL ODI Series: श्रीलंका (Sri Lanka) ने मंगलवार को खेले गए चौथे वनडे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया (Australia) को रोमांचक शिकस्त दी. कोलंबो में खेले गए इस डे-नाइट मैच में श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया को 259 रन का लक्ष्य दिया, जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम इस टारगेट से 5 रन दूर रह गई. श्रीलंका को आखिरी गेंद पर जीत नसीब हुई. इस जीत के साथ ही श्रीलंका ने सीरीज भी अपने नाम कर ली. तीन दशक में यह पहली बार है जब श्रीलंका ने अपने घरेलू मैदानों पर ऑस्ट्रेलिया को द्विपक्षीय सीरीज में शिकस्त दी है. मुकाबले में डेविड वॉनर्र (David Warner) ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए.
1 रन से शतक से चूके वॉर्नर
श्रीलंका ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 258 रन बनाए. 259 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत भी खराब रही. कप्तान फिंच 0 पर आउट हो गए. इसके बाद लगातार विकेट गिरते रहे पर वॉर्नर ने एक छोर संभाले रखा और 99 रन की पारी खेली. हालांकि वह 1 रन से अपने शतक से चूक गए और स्टंप आउट हुए. डि सिल्वा की गेंद को को पर कवर ड्राइव लगाने गए वॉर्नर पूरी तरह मिस हुए और विकेट की पीछे निरोशन डिकवेला ने कोई गलती नहीं की.
Turning the tide of the match 💫
— Sri Lanka Cricket 🇱🇰 (@OfficialSLC) June 22, 2022
The Game Changer @dds75official
Full match highlights: https://t.co/DKpdO6wF7A#SLvAUS pic.twitter.com/QHUaoelSB1
दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बने
वॉर्नर वनडे क्रिकेट के इतिहास में 99 रन पर स्टंप आउट होने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बने. उनसे पहले ऐसा सिर्फ भारतीय दिग्गज वीवीएस लक्ष्मण के साथ हुआ था. लक्ष्मण साल 2002 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 99 रन पर आउट हो गए थे. वहीं वॉर्नर वनडे में ऑस्ट्रेलिया की ओर से 99 रन पर आउट होने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं. उनसे पहले मैथ्यू हेडन 2001 में भारत के खिलाफ वहीं एडम गिलक्रिस्ट 2003 में श्रीलंका के खिलाफ 99 रन पर आउट हुए थे. वनडे में सबसे ज्यादा 3 बार 99 रन पर आउट सचिन तेंदुलकर हुए हैं.
वॉर्नर ने एक और रिकॉर्ड बनाया
श्रीलंका के खिलाफ 99 रन की पारी खेलने वाले वॉर्नर (David Warner) ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 16000 (16037 रन) रन पूरे कर लिए हैं. वह ऐसे करने वाले छठे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी हैं. इससे पहले रिकी पोंटिंग (27368 रन), स्टीन वॉ (18496 रन), एलन बॉर्डर (17698 रन), माइकल क्लार्क (17112 रन) और मार्क वॉ (16529 रन) भी ऐसा कर चुके हैं.
ये भी पढ़ें...
पाकिस्तान के महान बल्लेबाज जहीर अब्बास लंदन में ICU में भर्ती, कोरोना रिपोर्ट आई थी पॉजिटिव
England में रोहित शर्मा और Virat Kohli से हुई बड़ी गलती, बीसीसीआई ने दी हिदायत