नई दिल्ली/केपटाउन: आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के उप-कप्तान डेविड वार्नर एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं. यहां न्यूलैंडस मैदान पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन शुक्रवार को आउट होकर जब वह पवेलियन लौट रहे थे तभी उनकी बहस दर्शकदीर्घा में बैठे एक शख्स से हो गई.
वार्नर ने इस मैच में 14 गेंदों में 30 रनों की पारी खेली. वह रबाडा की गेंद पर आउट हुए. आउट होने से पहले उन्होंने रबाडा की पहली तीन गेंदों पर चौके, फिर छक्का और फिर चौका लगाया.
रिपोर्ट के मुताबिक, वार्नर जब आउट होकर जा रहे थे तभी एक दर्शक ने उनकी तरफ तालियां बजाते हुए कुछ तंज कसा जिससे वार्नर नाराज हो गए और दोनों के बीच बहस बढ़ गई और फिर सुरक्षा गार्ड ने मामले में हस्तक्षेप कर वार्नर को अलग किया.
दक्षिण अफ्रीकी प्रशंसकों ने कथित तौर पर वार्नर के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल किया था, जिससे वह बेहद नाराज हो गए. वीडियो में उनकी नराजगी देखी जा सकती है. एक प्रशंसक द्वारा टिप्पणी करने पर ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज ने पलटकर उन्हें जवाब दिया. ऑस्ट्रेलियाई टीम के मुख्य सुरक्षा अधिकारी फ्रैंक डिमासी उस वक्त वहीं तैनात थे. उन्होंने तुरंत हस्तक्षेप किया जिसके बाद डेविड वार्नर ड्रेसिंग रूम की ओर चलते बने थे.
इसके बाद आस्ट्रेलिया टीम के सुरक्षा मैनेजर फ्रैंक दिमासी नीचे आए और उन्होंने सुरक्षा गार्ड तथा दर्शक से बात की.
देखें वीडियो:
इस पूरे विवाद पर ऑस्ट्रेलियाई कोच डेरन लेहमन ने भी कहा है कि 'मुझे लगता है ये बेहद शर्मनाक है. आप खिलाड़ियों के और उनके परिवार के बारे में पर्सनल कमेंट्स कर रहे हैं. मैंने ऐसा किसी भी क्रिकेट के मैदान पर देखा जैसा यहां हो रहा है. हमने क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका को भी लिखा है. लेकिन उनका रवैया इस मामले में बेहद खराब है.'
न्यूलैंड्स में खेले जा रहे मुकाबले में दर्शकों के बेहद खराब बर्ताव के बाद 12 दर्शकों को मैदान से बाहर कर दिया गया.
इससे पहले इसी सीरीज में वार्नर और दक्षिण अफ्रीका टीम के विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक के बीच विवाद ने काफी तूल पकड़ा था.