हाल ही में पाकिस्तान सुपर लीग का सातवां सीजन खत्म हुआ है. इस लीग में भी दुनियाभर के कई दिग्गज खिलाड़ी खेलते हैं, हालांकि IPL के मुकाबले इस लीग में विदेशों के बड़े खिलाड़ी कम ही हिस्सा लेते हैं. ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वॉर्नर भी इनमें से एक हैं. वॉर्नर IPL में तो हर बार शरीक होते हैं लेकिन वह आज तक PSL का एक भी मैच नहीं खेले हैं. इस पर जब एक पत्रकार ने वॉर्नर से सवाल किया तो इस ऑस्ट्रेलियाई विस्फोटक बल्लेबाज ने कुछ इस तरह जवाब दिया.


वॉर्नर ने कहा, 'PSL का शेड्यूल ऑस्ट्रेलिया के इंटरनेशनल कैलेंडर से टकराता है. इसलिए उनके लिए यहां आना और खेलना असंभव हो जाता है.' बता दें वॉर्नर साल 2009 से लेकर अब तक हर बार IPL का खास हिस्सा रहे हैं. वह IPL में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विदेशी खिलाड़ी हैं. उनके नाम 150 IPL मैचों में 5,449 रन हैं. IPL में उनसे आगे महज चार भारतीय खिलाड़ी हैं. 


फिलहाल, वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया के पाकिस्तान दौरे का हिस्सा हैं. ऑस्ट्रेलिया की टीम को पाकिस्तान में तीन टेस्ट, तीन वनडे और एक टी-20 मुकाबला खेलना है. टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला रावलपिंडी में ड्रॉ हो गया था. इस टेस्ट में वॉर्नर पाकिस्तानी दर्शकों को जमकर मनोरंजन करते देखे गए थे. वह मैदान में भांगड़ा करते भी नजर आए थे. स्टेडियम में बैठे दर्शक भी केवल वॉर्नर का ही नाम जप रहे थे.


दर्शकों के साथ मजाकिया हरकतों पर भी वॉर्नर से वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में सवाल पूछा गया. इस पर उन्होंने कहा, 'फैंस खेल का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होते हैं. उन्हें मैच के दौरान व्यस्त रखना जरूरी है. मैं भीड़ में हर किसी को शामिल कर चलता हूं. मैंने हमेशा यही कोशिश की है. मुझे उनमें शामिल होना अच्छा लगता है.


यह भी पढ़ें..


गेंद पर थूक नहीं लगा पाएंगे खिलाड़ी, स्ट्राइक लेने से लेकर मांकडिंग तक बदल जाएंगे क्रिकेट के ये नियम


12 मार्च को कप्तान के नाम का ऐलान करेगी RCB, डिविलियर्स को भी मिल सकती है नई जिम्मेदारी