ENG vs AUS: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज़ (ENG vs AUS) खेली जा रही है. सीरीज़ का पहला मैच 17 नवंबर को एडिलेड ओवल में खेला गया था. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकटों से जीत हासिल की. वहीं, मैच के दौरान एक ऐसा पल आया, जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा. स्टैंड में बैठे एक छोटे बच्चे ने डेविड वॉर्नर से उनकी टी-शर्ट मांगी. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.


दरअसल, स्टैंड में बैठे एक छोटे बच्चे ने डेविड वॉर्नर से उनकी टी-शर्ट की मांगी की. बच्चा एक अपने हाथ में एक पोस्टर लिए बैठा हुआ था. इस पोस्टर में लिखा हुआ था, ‘डेविड वॉर्नर क्या मुझे आपकी शर्ट मिल सकती है.’ मैच के का ये पल टीवी पर दिखाया गया. बच्चे के साथ-साथ डेविड वॉर्नर को भी आधी स्क्रीन पर दिखाया गया. इस दौरान मार्नस लाबुशेन वार्नर के बगल में बैठे थे. लाबुशेन ने वॉर्नर से कहा कि आप अपनी टी शर्ट दे दीजिए. इसके बाद वॉर्नर ने एक पोस्टर अपने हाथ में पकड़ कर दिखाया जिसमें लिखा हुआ था, ‘मार्नस से एक ले लो.’


बच्चे ने बदल दी मांग


वॉर्नर की सलाह के बाद बच्चे ने अपने इरादे बदल दिए और मार्नस लाबुशेन से टी-शर्ट की मांग करने लगा. बच्चे ने अपने हाथ में दूसरा पोस्ट पकड़ा जिस पर लिखा था, ‘मार्नस क्या मुझे आपकी शर्ट मिल सकती है.’ बच्चे के इस पोस्टर देखने के बाद ड्रेसिंग रूम में बैठे डेविड वॉर्नर और मार्नस लाबुशेन मुस्कुराने लगते हैं और वॉर्नर बच्चे को इशारा करके कहते हैं कि मैच खत्म होने के बाद वो उनके पास आ जाए.






 


वॉर्नर ने खेली शानदार पारी


टी20 वर्ल्ड कप में फ्लॉप दिखाई दिए डेविड वॉर्नर ने इस मैच में शानदार पारी खेली. उन्होंने ओपनिंग पर आकर टीम को एक शानदार शुरुआत दिलवाई. उनके बल्ले से 84 गेंदों में 86 रनों का पारी निकली. उनकी इस पारी में 10 चौके और एक हवाई छक्का शामिल रहा.


 


 


ये भी पढ़ें....


Mahendra Singh Dhoni का कोर्ट पर जलवा, JSCA टेनिस चैंपियनशिप 2022 का डबल्स खिताब किया अपने नाम


IND vs NZ 2022: न्यूज़ीलैंड के बैटिंग कोच रोंची ने कही बड़ी बात, कोहली-रोहित की बैटिंग पर दी प्रतिक्रिया