David Warner: करियर के आखिरी टेस्ट से पहले डेविड वॉर्नर को लगा बड़ा झटका, चोरी हो गया अनमोल 'बैगी ग्रीन कैप'
Baggy Green Cap: करियर के आखिरी टेस्ट से पहले डेविड वॉर्नर का बैगी ग्रीन कैप चोरी हो गया है. वॉर्नर ने कैप लौटाने को लेकर अपील की है.
David Warner Baggy Green Cap: ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर अपने करियर का आखिरी टेस्ट पाकिस्तान के खिलाफ सिडनी में 03 जनवरी से खेलेंगे. लेकिन आखिरी टेस्ट से पहले वॉर्नर को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ का 'बैगी ग्रीन कैप' चोरी हो गया है. बाएं हाथ के ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ ने सोशल मीडिया के ज़रिए एक वीडियो जारी कैप को लौटाने की अपील की है. वॉर्नर ने अपील में कहा कि अगर किसी को बैग चाहिए तो वो उन्हें दे देंगे और उस शख्स को कोई दिक्कत भी नहीं होगी.
वॉर्नर ने सोशल मीडिया पर साझा की गई वीडियो में कहा, "दुर्भाग्य से ऐसा करना मेरा आखिरी रास्ता है, लेकिन मेरा बैग, जिसमें मेरा बैगी ग्रीन (कैप) था, उसे सामान से निकाल लिया गया है, जो मेलबर्न एयरपोर्ट से ट्रांसपोर्ट हुआ और उड़कर सिडनी पहुंचा." वॉर्नर ने आगे बताया, "क्वांटास एयरलाइन ने बताया, जिसके ज़रिए उनका बैग ट्रांसपोर्ट हुआ था, उन्होंने कैमरा देखा लेकिन उसमें कोई भी बैग खोलता और बैग ले जाता हुआ नहीं दिखा. हालांकि कैमरा फुटेज में कुछ ब्लाइंड स्पॉट थे." वॉर्नर ने बताया कि वो कैप उनके लिए भावुक है."
वॉर्नर ने कहा, "अगर किसी को बैग चाहिए, तो उनके पास एक एक्ट्रा है. आपको किसी भी तरह की परेशानी नहीं होगी. अगर आप मेरा बैगी ग्रीन लौटा देंगे तो मुझे खुशी होगी." ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट में अक्सर बैगी ग्रीन कैप पहने हुए ही दिखते हैं.
View this post on Instagram
पाकिस्तान के खिलाफ खेलेंगे करियर का आखिरी टेस्ट, वनडे से भी वॉर्नर का संन्यास
पाकिस्तान के खिलाफ 3 जनवरी से सिडनी में खेला जाने वाला टेस्ट वॉर्नर के करियर का आखिरी अंतर्राष्ट्रीय रेड बॉल मुकाबला होगा. आखिरी टेस्ट खेलने से पहले वॉर्नर वनडे क्रिकेट से भी संन्यास लेने का फैसला चुके हैं. 1 जनवरी को ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ ने वनडे क्रिकेट को अलविदा कहा था. हालांकि अभी उन्होंने टी20 इंटरनेशनल को लेकर कोई बात नहीं कही है. मतलब, वॉर्नर टी20 आई में खेलना जारी रखेंगे.
ये भी पढ़ें...