David Warner Bat Break BBL 2024-25: इन दिनों ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे बिग बैश लीग (BBL 2024-25) में डेविड वॉर्नर के साथ अजीबो-गरीब हादसा हो गया. पहले वॉर्नर का बल्ला टूटा और फिर वही बल्ला उनके सिर में लग गया. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज बीबीएल में सिडनी थंडर की कप्तानी कर रहे हैं. टूर्नामेंट में होबार्ट हरीकेंस के खिलाफ खेले गए मुकाबले में सिडनी थंडर के कप्तान का बल्ला दो टुकड़ों में टूट गया, जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. 


टूर्नामेंट का 29वां मुकाबला होबार्ट हरीकेंस और सिडनी थंडर के बीच खेला जा रहा है. मुकाबले में सिडनी थंडर के कप्तान डेविड वॉर्नर से शानदार बल्लेबाजी करते हुए 66 गेंदों में 7 चौकों की मदद से 88 रन बनाए. इसी दौरान उनका बल्ला टूटा. 


बीग बैश लीग के सोशल मीडिया पर वॉर्नर के बल्ला टूटने का वीडियो शेयर किया गया. वीडियो में देखा जा सकता है कि शॉट लगाते वक्त जैसे ही गेंद वॉर्नर के बल्ले से टकराती है, वैसे ही उनका बल्ला टूट जाता है और टूटा हुआ बल्ला उनके सिर में लगता है. यह देखकर कॉमेंटेटर भी हंसने लगते हैं. अपना टूटा हुआ बल्ला देखकर वॉर्नर दिलचस्प रिएक्शन देते हैं. यहां देखें वीडियो...






सिडनी थंडर ने बनाए 164 रन 


मुकाबले में होबार्ट हरीकेंस ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया. पहले बैटिगं करने उतरी सिडनी थंडर ने 20 ओवर में 164/6 रन बोर्ड पर लगाए. इस दौरान टीम के लिए कप्तान वॉर्नर ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 88 रन बनाए. वॉर्नर के अलावा टीम के सभी बल्लेबाज फ्लॉप दिखाई दिए. सैम बिलिंग्स टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज रहे. बिलिंग्स ने 15 गेंदों में 4 चौकों की मदद से सिर्फ 28 रन स्कोर किए. टीम के कुल पांच बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके. इस दौरान होबार्ट हरीकेंस के लिए रिले मेरेडिथ ने सबसे ज्यादा 2 विकेट चटकाए. 


 


ये भी पढ़ें...


भारत ने 40 साल से इंग्लैंड के खिलाफ नहीं गंवाई घरेलू वनडे सीरीज, इस बार भी हो सकता है कमाल