डेविड वॉर्नर बने प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट तो पत्नी ने आलोचकों को जमकर लताड़ा, बूढ़ा और धीमा कहने वालों की लगाई क्लास
डेविड वॉर्नर की पत्नी कैंडिस वॉर्नर ने अपने पति के उन आलोचकों को करारा जवाब दिया है, जो यूएई में आईसीसी टी20 विश्व कप से पहले उनकी खराब फॉर्म को लेकर सवाल उठा रहे थे.
![डेविड वॉर्नर बने प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट तो पत्नी ने आलोचकों को जमकर लताड़ा, बूढ़ा और धीमा कहने वालों की लगाई क्लास David Warner became player of the tournament in t20 world cup his wife lashed out at critics, classed those who said old and slow डेविड वॉर्नर बने प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट तो पत्नी ने आलोचकों को जमकर लताड़ा, बूढ़ा और धीमा कहने वालों की लगाई क्लास](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/4/2017/10/30135855/David-Warner.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
David Warner Wife Lashed Out at Critics: ऑस्ट्रेलिया (Australia) के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) की पत्नी कैंडिस वॉर्नर (Candice Warner) ने अपने पति के उन आलोचकों को करारा जवाब दिया है, जो यूएई में आईसीसी टी20 विश्व कप (ICC T20 World Cup) से पहले उनकी खराब फॉर्म को लेकर सवाल उठा रहे थे.
दरअसल, 2021 टी20 विश्व कप से पहले आईपीएल 2021 के दूसरे हाफ में वॉर्नर कुछ खास प्रभाव नहीं दिखा पाए थे. वहीं इससे पहले लीग के पहले हाफ में भी उनका बल्ला खामोश रहा था. इसकी वजह से पहले उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी और फिर प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया था. हालांकि, अब टी20 विश्व कप कप में वॉर्नर दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे और उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया.
Out of form, too old and slow! 😳🤣 congratulations @davidwarner31 pic.twitter.com/Ljf25miQiM
— Candice Warner (@CandiceWarner31) November 14, 2021
बता दें कि वॉर्नर ने टी20 विश्व कप की सात पारियों में 48.16 की औसत से 289 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराकर पहली बार टी20 विश्व कप का खिताब अपने नाम किया और कंगारू टीम को ऐतिहासिक जीत दिलाने वाले डेविड वॉर्नर को 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' के खिताब से नवाजा गया है.
वॉर्नर ने सुपर-12 स्टेज में श्रीलंका के खिलाफ 65 रन बनाए, इससे पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ नाबाद 89 और सेमीफाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ 49 रनों की उनकी पारी ने टीम को विश्व कप फाइनल तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया. वॉर्नर को अवॉर्ड मिलने के बाद उनकी पत्नी कैंडिस वार्नर ने सोशल मीडिया पर एक मैसेज लिखा और वॉर्नर के आलोचकों पर तंज कसती नजर आईं.
Out of form!! 😳🤣 https://t.co/QpfPBEyd4D
— Candice Warner (@CandiceWarner31) November 14, 2021
उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, "आउट ऑफ फॉर्म, बहुत पुराना और धीमा, आपको बधाई." बता दें कि कैंडिस ने वॉर्नर की एक तस्वीर पोस्ट की, जिसके शीर्षक में उन्होंने यह तंज कसा. फाइनल में वॉर्नर ने 38 गेंदों पर 53 रन बनाए, जिसमें चार चौके और तीन छक्के शामिल थे. वॉर्नर की ओर से टीम को एक सधी हुई शुरुआत देने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने आठ विकेट से मैच अपने नाम किया.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)