एशेज 2019 में सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले डेविड वॉर्नर अब लगातार अपने आप को साबित कर रहे हैं और रन बना रहे हैं. वॉर्नर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ चल रहे डे नाइट टेस्ट में एक बार फिर अपने आप को साबित किया है. वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया की तरफ से 12वें ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 7000 रन पूरे किए हैं. वॉर्नर ने पर्थ टेस्ट के तीसरे दिन ये कारनामा किया.


वॉर्नर ने 151 इनिंग्स में ये कारनामा किया. अब उन्होंने ग्रेग चैपल के 5वें सबसे तेज ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ी होने की बराबरी कर ली है. बता दें कि ये रिकॉर्ड वॉर्नर के अलावा उन्हीं के साथ स्टीव स्मिथ भी बना चुके हैं. स्मिथ ने 126 इनिंग्स में 7000 रन पूरे किए हैं.


वार्नर ने 151 पारियों में सात बार नाबाद रहते हुए 48.65 के औसत से 7000 रन बनाए. उनके नाम 23 शतक और 30 अर्धशतक हैं. वार्नर का सर्वोच्च व्यक्तिगत योग नाबाद 335 रन है, जो उन्होंने बीते महीने पाकिस्तान के खिलाफ बनाए थे. रिकी पोंटिंग ने 168 टेस्ट मैचों में आस्ट्रेलिया के लिए सबसे अधिक 13, 378 रन बनाए हैं. इसके बाद एलन बार्डर (11,174) और स्टीव वॉ (10,927) का स्थान है.

ओपनिंग बल्लेबाजों की अगर बात करें तो ऑस्ट्रेलिया की तरफ से वॉर्नर ओपनिंग बल्लेबाजों के मामले में सबसे तेज हैं. हालांकि वैसे ये रिकॉर्ड पूरी दुनिया में सहवाग के नाम है जिन्होंने 131 इनिंग्स में ये किया हुआ है. इसके बाद सुनील गावस्कर का नाम है जिन्होंने 140 इनिंग्स में ये कारनामा किया है. इसके बाद मैथ्यू हेडन 142 इनिंग्स और ग्रीम स्मिथ ने 148 इनिंग्स में ऐसा किया है.