IPL 2023: डेविड वॉर्नर ने IPL में हासिल की एक और उपलब्धि, विराट कोहली के बाद बने इस मामले में दूसरे बल्लेबाज
Indian Premier League: डेविड वॉर्नर अब आईपीएल में लक्ष्य का पीछा करते हुए 3 हजार से अधिक रन बनाने वाले दूसरे और पहले विदेश खिलाड़ी बन गए हैं, जिसमें उनके नाम अब 3036 रन दर्ज हैं.
David Warner IPL Record: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें सीजन में दिल्ली कैपिटल्स ने आखिरकार अपनी लगातार 5 हार के सिलसिले को तोड़ने में कामयाबी हासिल की. कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में टीम ने 4 विकेट से मैच को अपने नाम किया. इस मुकाबले में कप्तान डेविड वॉर्नर के बल्ले से शानदार अर्धशतकीय पारी भी देखने को मिली जिसके बाद वह आईपीएल में विराट कोहली के साथ एक खास क्लब में शामिल हो गए हैं.
डेविड वॉर्नर ने इस सीजन जहां छठा मैच खेलते हुए चौथा अर्धशतक जड़ दिया वहीं अब वह आईपीएल में लक्ष्य का पीछा करते हुए 3000 या इससे अधिक रन बनाने वाले दूसरे और पहले विदेशी खिलाड़ी बन गए हैं. वॉर्नर के नाम पर लक्ष्य का पीछा करते हुए अब 3036 रन दर्ज हैं. इस मामले में पहले नंबर विराट कोहली का नाम आता जो अब तक लक्ष्य का पीछा करते हुए आईपीएल में 3179 रन बना चुके हैं.
आईपीएल में लक्ष्य का पीछा करने वाले बल्लेबाज की इस लिस्ट में विराट कोहली और डेविड वॉर्नर के बाद तीसरे नंबर पर पूर्व खिलाड़ी रॉबिन उथप्पा का नाम आता है, जिन्होंने 2832 रन बनाए. इसके अलावा चौथे और 5वें नंबर पर शिखर धवन और रोहित शर्मा हैं.
एक आईपीएल के टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने
डेविड वॉर्नर ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 41 गेंदों में 57 रनों की अपनी पारी के साथ एक और उपलब्धि हासिल की. इस पारी के बाद अब वह आईपीएल में एक टीम के खिलाफ सर्वाधिक रन बनाने के मामले में पहले नंबर पर आ गए हैं. वॉर्नर ने यह उपलब्धि केकेआर के खिलाफ हासिल की जिसमें उन्होंने रोहित शर्मा को पीछे छोड़ते हुए 1050 रन बना लिए हैं. रोहित शर्मा के नाम पर केकेआर के खिलाफ 1040 रन दर्ज हैं.
यह भी पढ़ें...
Shreyas Iyer: इंग्लैंड में हुई श्रेयस अय्यर की सफल सर्जरी, लेकिन नहीं खेल पाएंगे डब्लूटीसी फाइनल