भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वानखेड़े में पहला वनडे मुकाबला चल रहा है. इस दौरान टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 255 रनों का लक्ष्य रखा जिसे ऑस्ट्रेलियाई टीम आसानी से चेस करती हुई नजर आ रही है. टीम ने बिना विकेट खोए 170 रनो का आंकड़ा छू लिया है. ऐसे में ऑस्टेलियाई टीम के ओपनिंग बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने अपने नाम एक रिकॉर्ड भी किया. वॉर्नर अब ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे तेज 5000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.
उन्होंने यह मुकाम मंगलवार को भारत के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में हासिल किया. वार्नर ने इस मामले में डीन जोंस को पीछे किया है.
वार्नर ने 117 मैचों 115 पारियों में पांच हजारी बनने का रिकार्ड अपने नाम किया. वहीं जोंस ने 131 मैचों की 128 पारियों में पांच हजार रन पूरे किए थे. वहीं मैथ्यू हेडन को यहां तक पहुंचने में 137 मैचों की 133 पारियां लगी थीं. रिकी पोंटिंग ने 137 मैचों की 137 पारियों में पांच हजार रन पूरे किए थे.
वार्नर ने जसप्रीत बुमराह की गेंद पर चौका मार अपने पांच हजार रन पूरे किए. इस मामले में सबसे आगे दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला हैं, जिन्होंने 104 मैचों की 101 पारियों में पांच हजार रन बनाए हैं. विराट कोहली इस मामले में तीसरे स्थान पर हैं. उन्होंने 120 मैचों की 114 पारियों में पांच हजार रन बनाए हैं.
वनडे में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से 5000 रन बनाने वाले सबसे तेज बल्लेबाज बने डेविड वॉर्नर
ABP News Bureau
Updated at:
14 Jan 2020 07:45 PM (IST)
वार्नर ने 117 मैचों 115 पारियों में पांच हजारी बनने का रिकार्ड अपने नाम किया. वहीं जोंस ने 131 मैचों की 128 पारियों में पांच हजार रन पूरे किए थे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -