वनडे और टी20 में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान बन सकते हैं David Warner, पैट कमिंस ने CA से की ये अपील
Australia Captain: बॉल टेंपरिंग विवाद के बाद से डेविड वॉर्नर पर टीम की कमान संभालने को लेकर बैन लगा हुआ है. हालांकि, अब वह जल्द ही फिर से कप्तान बन सकते हैं.
Pat Cummins On David Warner: ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम के कप्तान पैट कमिंस ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से अपील की है कि डेविड वॉर्नर को एक बार फिर नेतृत्व की भूमिका में लाया जाए. पैट कमिंस ने कथित तौर पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) पर डेविड वॉर्नर पर नेतृत्व प्रतिबंध को हटाने के लिए दबाव डाला है, जो 2018 में दक्षिण अफ्रीका के केपटाउन में तीसरे टेस्ट के दौरान गेंद से छेड़छाड़ करने के बाद उन पर लगाया गया था.
वॉर्नर और उस वक्त ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ पर एक साल का प्रतिबंध लगाया गया था, जबकि स्मिथ को दो साल के लिए नेतृत्व की भूमिका निभाने से रोक दिया गया था, वहीं वॉर्नर को अपने बाकी पेशेवर जीवन के लिए ऐसी किसी भी भूमिका से प्रतिबंधित कर दिया गया था.
वर्तमान में गॉल में श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की ओर से नेतृत्व कर रहे हैं कमिंस ने कहा कि वह वार्नर पर आजीवन नेतृत्व प्रतिबंध से असहमत हैं. कमिंस ने द हेराल्ड सन को बताया, "मैं अपने विचार रख रहा हूं. मौलिक रूप से, किसी को जीवन भर के लिए प्रतिबंधित करने से मैं असहमत हूं."
कमिंस की टिप्पणी अगले महीने सीए की निर्धारित बोर्ड बैठक से पहले आई है, जहां वार्नर के मुद्दे पर चर्चा होने की संभावना है. कमिंस ने कहा, "लोगों को सीखने और सुधार करने की अनुमति है. हां, मूल रूप से मैं उस अवधारणा से असहमत हूं. वह (वॉर्नर) हमारे टीम के एक शानदार कप्तान रहे हैं. इसलिए अगर वह कभी लीडर के रूप में आते हैं, तो वह बहुत अच्छा होगा."
वॉर्नर इंडियन प्रीमियर लीग 2022 सीजन के साथ-साथ देश के लिए खेलने में भी शानदार रहे हैं. उन्होंने पिछले साल संयुक्त अरब अमीरात में ऑस्ट्रेलिया को अपना पहला आईसीसी टी20 विश्व कप खिताब जीतने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और श्रीलंका के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई सफेद गेंद की सीरीज में कुछ शानदार पारी खेली.
यह भी पढ़ें-
IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ पांचवां टेस्ट नहीं खेलेंगे रोहित शर्मा, इस दिग्गज को मिली कप्तानी