फिर ऑस्ट्रेलिया टीम के कैप्टन बन सकते हैं डेविड वॉर्नर, कप्तानी से बैन हटाने की तैयारी में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया
David Warner: ऑस्ट्रेलिया टीम के दिग्गज खिलाड़ी डेविड वॉर्नर फिर से कंगारू टीम की कप्तानी कर सकते हैं. दरअसल क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने वॉर्नर पर से बैन हटाने की तैयारी कर ली है.
David Warner Captainship Ban: ऑस्ट्रेलियाई टीम के दिग्गज सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर फिर से ऑस्ट्रेलिया टीम की कप्तानी करते हुए नजर आ सकते हैं. बॉल टेंपरिंग मामले के बाद आजीवन कप्तानी पर बैन की सजा पाने वाले वॉर्नर पर से क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया बैन हटा सकती है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया अच्छे व्यवहार की शर्त पर इस सजा की समीझा करने के लिए कोड ऑफ कंडक्ट में बदलाव करने की बात कही है.
वॉर्नर बैन हटाने के लिए दे सकते हैं आवेदन
सोमवार को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक बयान जारी किया जिसमें बताया गया कि समीक्षा की सिफारिशों को स्वीकार कर लिया गया है और बोर्ड द्वारा इसे औपचारिक मंजूरी भी दे दी गई है. अब इसके बाद वॉर्नर खुद पर लगे कप्तानी बैन को संसोधित करने के लिए आवेदन दे सकते हैं. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया द्वारा जारी बयान में यह बताया गया है कि प्लेयर और सहायक स्टॉफ अब लंबे समय तक लगे बैन को संसोधित करने के लिए आवेदन कर सकते हैं. किसी भी आवेदन को तीन व्यक्ति के समीक्षा पैनल के पास भेजा जाएगा. इस पैनल में स्वतंत्र कोड ऑफ कंडक्ट के कमिश्नर्स शामिल होंगे. वह तभी खिलाड़ियों पर लगे प्रतिबंध को कम करेंगे जब पैनल पूरी तरह से संतुष्ट होगा.
बॉल टेंपरिंग मामले के बाद लगा था बैन
दरअसल, साल 2018 में केपटाउन में गेंद से छेड़छाड़ करने के बाद तत्कालीन ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ और वॉर्नर पर एक-एक साल का बैन लगाया गया था. जबकि इस मामल में बैनक्रॉफ्ट पर 9 महीने का बैन लगा था. वहीं इसी मामले में डेविड वॉर्नर पर आजीवन कप्तानी से बैन करने का फैसला किया गया था. उस वक्त के बाद से डेविड वॉर्नर कप्तानी नहीं कर सकें हैं. हालांकि अब क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के इस कदम को देखते हुए उम्मीद यही कि जा रही है कि वॉर्नर पर से कप्तानी का बैन हट सकता है और वह फिर से ऑस्ट्रेलियाई टीम की कमान संभाल सकते हैं.
यह भी पढ़ें:
IND vs NZ: तीसरे टी20 मुकाबले से पहले न्यूजीलैंड को लगा तगड़ा झटका, कप्तान केन विलियमसन हुए बाहर
IPL 2023: आईपीएल में खेलते नजर आएंगे जो रूट, ऑक्शन में दे सकते हैं अपना नाम