Watch: करियर की आखिरी टेस्ट पारी के लिए मैदान पर उतरे डेविड वॉर्नर, क्राउड समेत विरोधी टीम ने भी दिखाया प्यार
David Warner: डेविड वॉर्नर टेस्ट करियर की आखिरी पारी के लिए मैदान पर उतरे. अंतिम टेस्ट पारी से पहले वॉर्नर पर सबने खूब प्यार लुटाया. वॉर्नर करियर का आखिरी टेस्ट पाकिस्तान के खिलाफ खेल रहे.
David Warner Last Test Inning: डेविड वॉर्नर अपने टेस्ट करियर का आखिरी मुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में पाकिस्तान के खिलाफ खेल रहे हैं. मुकाबले का चौथा दिन जारी है, जिसमें वॉर्नर आखिरी बार बैटिंग के लिए मैदान पर उतरे. मुकाबले में पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 130 रनों का लक्ष्य रखा, जिसका पीछा करने के लिए डेविड वॉर्नर और उस्मान ख्वाजा ओपनिंग पर उतरे.
इससे पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में वॉर्नर ने 34 रन स्कोर किए थे. मैच की चौथी, ऑस्ट्रेलिया की दूसरी और अपने टेस्ट करियर की आखिरी पारी के लिए वॉर्नर मैदान पर आए. जब वॉर्नर मैदान पर आए तो उन्हें सिडनी क्रिकेट ग्राउड के दर्शकों समेत विरोधी टीम यानी पाकिस्तान ने भी बहुत सम्मान और प्यार दिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया के ज़रिए सामने आया.
वीडियो में देखा जा सकता है कि वॉर्नर ड्रेसिंग रूम से बैटिंग के लिए बाहर आए. इस दौरान उनके अगल-बगल में बैठे क्राउड ने उनके लिए तालियां बजाईं. फिर उनके साथी ओपनर उस्मान ख्वाजा आए और मैदान पर जाने से पहले दोनों गले मिले. फिर मैदान पर जाने के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने वॉर्नर को 'गॉर्ड ऑफ ऑनर' दिया. फिर वॉर्नर ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों और फील्ड अंपायर से हैंडशेक किया.
One final time.#AUSvPAK pic.twitter.com/gbD9Fv28h8
— cricket.com.au (@cricketcomau) January 6, 2024
ऐसा रहा टेस्ट करियर
आखिरी टेस्ट को हटाकर वॉर्नर ने अपने करियर में 111 टेस्ट खेले और आखिरी मुकाबला उनके करियर का 112वां टेस्ट मैच है. अब तक खेले गए 111 टेस्ट की203 पारियों में वॉर्नर ने 44.58 की औसत से 8695 रन बनाए. इस दौरान ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी के बल्ले से 26 शतक और 36 अर्धशतक निकले, जिसमें उनका हाई स्कोर 335* का रहा. वॉर्नर ने टेस्ट डेब्यू दिसंबर, 2011 में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ किया था. हालांकि इससे पहले 2009 में वॉर्नर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रख चुके थे. आखिरी टेस्ट से पहले वॉर्नर ने वनडे क्रिकेट से भी संन्यास का एलान कर चुके हैं. उन्होंने आखिरी वनडे मुकाबला 2023 वर्ल्ड कप के फाइनल के रूप में खेला था.
ये भी पढे़ं...