David Warner After Retirement: सिडनी में खेला जा रहा ऑस्ट्रेलिया-पाकिस्तान टेस्ट मैच डेविड वॉर्नर के करियर का आखिरी टेस्ट मुकाबला है. इसके बाद वह ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट जर्सी में फिर कभी मैदान पर नहीं लौटेंगे. हालांकि इसी बीच टेस्ट क्रिकेट में उनके नए अवतार की चर्चा अभी से होने लगी है. मीडिया रिपोर्ट्स में सामने आाया है कि वॉर्नर अब टेस्ट सीरीज के दौरान कमेंटेटर की भूमिका निभाएंगे.


डेविड वॉर्नर के लिए बतौर कमेंटेटर पहली सीरीज भारत-बनाम ऑस्ट्रेलिया हो सकती है. दरअसल, इस साल के आखिरी में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है. यहां टीम इंडिया पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत खेली जाने वाली इस टेस्ट सीरीज में डेविड वॉर्नर कमेंटेटर की भूमिका निभा सकते हैं.


डेविड वॉर्नर के इस नए रोल को लेकर क्रिकेट फैंस अभी से उत्साहित हैं. दरअसल, क्रिकेट के मैदान पर वॉर्नर अपनी हरकतों से फैंस का खूब मनोरंजन करते हैं. वह मैदान के बाहर भी सोशल मीडिया पर अपने मजेदार वीडियो से फैंस को इंगेज रखते हैं. ऐसे में फैंस का कहना है कि वॉर्नर बतौर कमेंटेटर एक क्रिकेटर से भी ज्यादा कामयाब रहेंगे.


वनडे क्रिकेट को भी कह दिया अलविदा
डेविड वॉर्नर ने काफी पहले ही यह एलान कर दिया था कि पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज उनके करियर की आखिरी रेड बॉल सीरीज होगी. इसी के साथ साल 2024 की शुरुआत में उऩ्होंने एक और बड़ा एलान कर दिया. उन्होंने वनडे क्रिकेट से भी संन्यास की घोषणा कर दी. इस तरह वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल उनके करियर का आखिरी वनडे मुकाबला साबित हुआ. हालांकि वॉर्नर यह कह चुके हैं कि वह 2025 में वनडे फॉर्मेट में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए उपलब्ध रहेंगे. इसके साथ ही वह टी20 क्रिकेट में दुनियाभर की फ्रेंचाइजी टूर्नामेंट में खेलते हुए नजर आते रहेंगे.


यह भी पढ़ें...


Sri Lanka Cricket: दिमुथ करुणारत्ने अब नहीं होंगे श्रीलंका के टेस्ट कप्तान, धनंजय डिसिल्वा को मिली जिम्मेदारी