India vs Australia 1st ODI, David Warner: मोहाली में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे खेला जा रहा है. इस मैच में डेविड वॉर्नर ने एक खास शतक पूरा कर लिया है. भारत के खिलाफ डेविड वॉर्नर 53 गेंदों में 52 रन बनाकर आउट हुए. इस दौरान उनके बल्ले से 6 चौके और 2 छक्के निकले.
अब आप सोच रहे होंगे कि वॉर्नर 52 रन बनाकर आउट हुए तो उन्होंने शतक कैसे पूरा कर लिया. दरअसल, भारत के खिलाफ पहले वनडे में वॉर्नर ने दो छक्के जड़े. इसके साथ ही वनडे में उनके 100 छक्के हो गए. वह ऑस्ट्रेलिया के लिए वनडे में 100 से ज्यादा छक्के लगाने वाले सातवें क्रिकेटर बन गए हैं.
वनडे में 100 से ज्यादा छक्के लगाने वाले ऑस्ट्रेलिया के सातवें क्रिकेटर बने वॉर्नर
डेविड वॉर्नर के 148 मैचों में अब 101 छक्के हो गए हैं. वॉर्नर से पहले रिकी पोंटिंग (159 छक्के), एडम गिलक्रिस्ट (148 छक्के), शेन वॉटसन (131 छक्के), आरोन फिंच (129 छक्के), ग्लेन मैक्सवेल (128 छक्के) और एंड्र्यू सायमंड्स (103 छक्के) यह कारनामा कर चुके हैं.
शाहिद अफरीदी ने वनडे में लगाए हैं सबसे ज्यादा सिक्स
बता दें कि वनडे क्रिकेट के इतिहास में पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी और वेस्टइंडीज के क्रिस गेल ने संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा छक्के लगाए हैं. दोनों के नाम 351 सिक्स हैं. वहीं भारत के रोहित शर्मा इस रिकॉर्ड लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. हिटमैन के नाम 286 छक्के हैं.
पहले वनडे में ऐसी है भारत की प्लेइंग इलेवन
शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी.
पहले वनडे में ऐसी है ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन
डेविड वॉर्नर, मिशेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, कैमरन ग्रीन, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू शॉर्ट, पैट कमिंस (कप्तान), सीन एबॉट और एडम जंपा.
यह भी पढ़ें...
Mohammad Hafeez Resign: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में बवाल, मोहम्मद हफीज के इस्तीफे की क्या है वजह?