Cricket & Social Media: बेटी से डांस सीखते नजर आए David Warner, अजीबोगरीब स्टेप्स देखकर नहीं रोक पाएंगे हंसी
David Warner Viral Video: डेविड वॉर्नर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वे सोशल मीडिया पर हमेशा नए-नए वीडियो शेयर करते रहते हैं.

David Warner Dance Video: ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वे कभी डांस, कभी अजीबोगरीब हरकतें तो कभी हिंदी फिल्मों के डायलॉग की डबिंग करते हुए अपने पोस्ट शेयर करते रहते हैं. एक बार फिर उन्होंने अपना डांस वीडियो शेयर किया है. इस बार वे सिंगर एडिले के 'वाटर अंडर दी ब्रिज' सांग पर डांस करते नजर आए हैं.
वीडियो में वॉर्नर अपनी बेटी के साथ डांस कर रहे हैं. इस वीडियो की शुरुआत में दोनों एक जैसे स्टेप्स करने की कोशिश करते हैं लेकिन बाद में वॉर्नर अजीबोगरीब स्टेप्स करना शुरू कर देते हैं. अपने पिता के अतरंगी स्टेप्स देखकर बेटी भी अपनी हंसी नहीं रोक पाती है और कैमरा ऑफ कर देती है.
View this post on Instagram
इसी हफ्ते वॉर्नर ने अल्लू अर्जुन की नई फिल्म 'पुष्पा' के एक सांग का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा था कि क्या उन्हें इस फिल्म के किसी एक डांस मूव को ट्राय करना चाहिए. इससे पहले वे पुष्पा फिल्म के फैमस डायलॉग की भी नकल करते देखे गए थे.
View this post on Instagram
सिडनी टेस्ट में भी जीत की ओर बढ़ रही है ऑस्ट्रेलिया
एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की टीम एक बार फिर इंग्लैंड का क्लीन स्वीप कर सकती है. शुरुआती तीन मुकाबले जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया की सिडनी टेस्ट में भी पकड़ मजबूत हो चुकी है. टीम की लीड 250 पार हो चुकी है.
यह भी पढ़ें..
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

