David Warner: डेविड वॉर्नर का नाम हमेशा से ही मस्त मौला क्रिकेटर की लिस्ट में लिया जाता है. ऑस्ट्रेलिया का यह क्रिकेटर मैदान पर आक्रमक बल्लेबाजी करने के साथ-साथ मैदान के बाहर खूब मौज मस्ती करते हुए भी दिखाई देता है. डेविड वॉर्नर अपने सोशल मीडिया हैंडल पर हमेशा कोई ना कोई नया वीडियो अपलोड करते हैं, जो देखते ही देखते वायरल होना शुरू हो जाता है.  इस वक्त डेविड वॉर्नर को दिल्ली कैपिटल्स का तत्कालीन कप्तान घोषित किया गया है. वह आईपीएल 2023 में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे. हालांकि इससे पहले डेविड वॉर्नर मैदान के बाहर मौज मस्ती करते हुए दिखाई दे रहे हैं.


वॉर्नर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक नई रील अपलोड की है, जिसमें डेविड वॉर्नर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं.  डेविड वॉर्नर अक्सर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर डांस करते हुए वीडियो अपलोड करते रहते हैं. इस बार उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स की जर्सी पहनकर एक पॉपुलर म्यूजिक पर स्लो मोशन में डांस किया है. वॉर्नर का यह वीडियो कुछ ही मिनटों में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और लोग अलग-अलग तरह के मजेदार कमेंट करने लगे.



भारत की गलियों में बच्चों के साथ खेला था क्रिकेट


आपको बता दें कि डेविड वॉर्नर का हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह भारत की गलियों में बच्चों के साथ क्रिकेट खेलते हुए नजर आए थे. उनका भारत में छोटे बच्चों के साथ गली क्रिकेट खेलना लोगों को काफी पसंद आया और सोशल मीडिया पर वॉर्नर के इस कदम की लोगों ने सराहना की थी. ऋषभ पंत के टीम में ना होने से दिल्ली कैपिटल की कप्तानी डेविड वॉर्नर को सौंपी गई है. आपको बता दें कि डेविड वॉर्नर ने पहले भी आईपीएल में कप्तानी की है.



उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए आईपीएल के कई सीजन्स में कप्तानी की है और 2016 का आईपीएल सीजन जीता भी था. डेविड वॉर्नर की ही कप्तानी में सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2016 के फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को हराकर टाइटल अपने नाम किया था. अब देखना होगा कि ऋषभ पंत की अनुपस्थिति में डेविड वॉर्नर दिल्ली कैपिटल्स को कैसे चलाते हैं और क्या वह इस बार दिल्ली को पहला आईपीएल खिताब दिला पाते हैं या नहीं.


यह भी पढ़ें: दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ियों की टी-शर्ट पर होगा ऋषभ पंत का जर्सी नंबर! मुख्य कोच रिकी पोंटिंग ने बताया कारण