Watch: डेविड वॉर्नर ने मैच के लिए मैदान पर हेलिकॉप्टर से की एंट्री, देखें दिलचस्प वीडियो
David Warner: ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी डेविड वॉर्नर ने अनोखा कारनामा करते हुए मुकाबले के लिए हेलिकॉप्टर के ज़रिए मैदान पर एंट्री मारी.
David Warner Enter With Helicopter: डेविड वॉर्नर ने हाल ही में टेस्ट और वनडे क्रिकेट से संन्यास लिया है. अब वॉर्नर एक नया कारनामा करते हुए दिखे. दरअसल, वॉर्नर मैच के लिए मैदान पर हेलिकॉप्टर से उतरे. इन दिनों खेले जा रहे बिग बैश लीग 2023-24 के मैच के लिए वॉर्नर ने मैदान पर हेलिकॉप्टर वाली एंट्री मारी. टूर्नामेंट का 34वां मुकाबला सिडनी सिक्सर्स और सिडनी थंडर के बीच खेला जा रहा है, जिसके लिए वॉर्नर सीधा मैदान पर पहुंचे.
सिडनी सिक्सर्स और सिडनी थंडर के बीच मुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है. मुकाबले से पहले वॉर्नर के भाई की शादी थी, जहां से वो सीधा मैदान पर मुकाबले के लिए आए, जिसके लिए उन्होंने हेलिकॉप्टर का सहारा लिया. वॉर्नर के हेलिकॉप्टर से मैदान पर आने का वीडियो बिग बैश लीग के आधिकारिक सोशल मीडिया के ज़रिए शेयर किया गया.
वीडियो में देखा जा सकता है कि हेलिकॉप्टर मैदान पर दिख रहा है. फिर उसका दरवाज़ा खोला जाता है, जिससे डेविड वॉर्नर बाहर आते हैं. इसके बाद वॉर्नर बैग अपना बैग टांगकर ड्रेसिंग रूम की तरफ चले जाते हैं. बता दें कि बीबीएल में वॉर्नर सिडनी थंडर का हिस्सा हैं.
David Warner has arrived at SCG in Helicopter for the Big Bash match.
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 12, 2024
- The entertainer is here....!!!!pic.twitter.com/7knZ9BUX58
मुकाबले की पहली पारी का ऐसा रहा हाल
मुकाबले में सिडनी थंडर ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया. पहले बैटिंग के लिए उतरी सिडनी सिक्सर्स ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 151 रन बोर्ड पर लगाए. टीम ने पारी की पहली ही गेंद पर स्टीव स्मिथ के रूप में पहला विकेट गंवा दिया था. स्मिथ को डैनियल सैम्स ने चलता किया था. टीम के लिए जोश फिलिप ने सबसे बड़ी पारी खेली, जिन्होंने 35 गेंदों में 7 चौकों की मदद से 47 रनों की पारी खेली. इसके अलवा जॉर्डन सिल्क ने 35 रन स्कोर किए. इस दौरान सिडनी थंडर के लिए नाथन मैकएंड्रयू और तनवीर संघा ने 2-2 विकेट अपने नाम किए. इसके अलावा डैनियल सैम्स, लियाम हैचर और टोबी ग्रे ने 1-1 विकेट चटकाए.
ये भी पढ़ें...