David Warner Retirement: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज और विस्फोटक ओपनर डेविड वॉर्नर अगले साल इंग्लैंड में होने वाली एशेज सीरीज के बाद टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट ले सकते हैं. इसके संकेत खुद वॉर्नर ने दिए थे. हालांकि अब ऑस्ट्रेलियाई टीम के कोच एंड्रयू मैकडॉनल्ड ने इसे लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि वॉर्नर ने टेस्ट से रिटायरमेंट का कोई संकेत नहीं दिया है.


वॉर्नर ने नहीं दिया रिटायरमेंट का संकेत
ऑस्ट्रेलियाई टीम के कोच एंड्रयू मैकडॉनल्ड ने वॉर्नर के टेस्ट से रिटायरमेंट पर बयान देते हुए कहा कि ‘डेविड वॉर्नर ने टेस्ट से रिटायरमेंट पर कोई संकेत नहीं दिया है. वह भारत दौरे के लिए टीम की योजनाओ में भी शामिल हैं. इस स्टेज पर भी उनकी भूख कायम है. उन्होंने कोई संकेत नहीं दिया. वर्क इन और ट्रेनिंग उनके एपिटाइट का अभी भी हिस्सा है’.


वॉर्नर ने खुद दिया था संकेत
ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक ओपनर डेविड वॉर्नर ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की ओर संकेत देते हुए खुद कहा था कि 'टेस्ट क्रिकेट से शायद मैं सबसे पहले हटूंगा, अगले साल वनडे विश्व कप है और फिर 2024 में टी20 वर्ल्ड कप है. ऐसे में संभावित रूप से यह टेस्ट क्रिकेट में मेरे आखिरी 1 साल हो सकते हैं’.


आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई टीम ने हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली थी. यह सीरीज ऑस्ट्रेलिया ने 2-0 से अपने नाम की थी. हालांकि दोनों ही मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज डेविड वॉर्नर का बल्ला नहीं चल सका था. जिसके बाद से उनके टेस्ट से रिटायरमेंट को लेकर चर्चा एक बार फिर से शुरू हो गई थी. हालांकि अब कोच एंड्रयू मैकडॉनल्ड के बयान के बयान के बाद इन बातों पर जरूर विराम लगेगा. वहीं मैकडॉनल्ड ने यह भी साफ कर दिया है कि आगामी टेस्ट सीरीज के लिए भारत के दौरे पर वॉर्नर टीम का हिस्सा रहेंगे.   


यह भी पढ़ें:


KL Rahul – Athiya Shetty: अगले महीने शादी के बंधन में बंध जाएगे राहुल और अथिया, जानिए किस दिन होगी शादी