Champions Trophy 2025: कुछ दिन पहले हुए थे रिटायर, अब दोबारा वापसी को बेताब ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज; दिया बड़ा हिंट
ICC Champions Trophy 2025: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेविड वॉर्नर ने कुछ दिन पहले ही तीनों प्रारूपों से रिटायरमेंट की घोषणा की थी.
ICC Champions Trophy 2025: ऑस्ट्रेलिया के तूफानी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 से ऑस्ट्रेलिया के बाहर होने के बाद संन्यास का एलान कर दिया था. टेस्ट और वनडे फॉर्मेट से वॉर्नर पहले ही रिटायरमेंट ले चुके थे और अब टी20 प्रारूप से भी रिटायर होने के बाद वो पेशेवर क्रिकेट नहीं खेलेंगे. मगर हाल ही में उनका एक इंस्टाग्राम पोस्ट चर्चा का विषय बन गया है, जिसमें उन्होंने कहा कि वो मौका मिलने पर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए खेलने से परहेज नहीं करेंगे. तो क्या वॉर्नर रिटायरमेंट वापस लेने का मन बना रहे हैं?
रिटायरमेंट से आएंगे वापस?
डेविड वॉर्नर ने बहुत बड़ बयान देते हुए कहा, "मैं अभी कुछ समय तक फ्रैंचाइज़ी क्रिकेट खेलना जारी रखूंगा. मेरा चयन हुआ तो मैं ऑस्ट्रेलिया के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में भी खेलने के लिए तैयार हूं. इस टीम को पिछले कुछ सालों में खूब सफलता मिली है और उम्मीद है कि आगे भी मिलती रहेगी. पैट कमिंस, हेड कोच एंड्रयू मैकडॉनल्ड और सपोर्ट स्टाफ जानता है कि उन्हें क्या करना है."
View this post on Instagram
फैंस का आभार जताया
वॉर्नर ने फैंस का आभार जताते हुए कहा - मैं सभी लोगों का धन्यवाद करना चाहता हूं. मेरी पत्नी और बच्चियों ने बहुत त्याग किया है और उनके सपोर्ट का धन्यवाद. कोई दूसरा व्यक्ति नहीं जान सकता कि हम किस दौर से गुजरे हैं. मैं उम्मीद करता हूं कि मैंने सभी क्रिकेट फैंस का खूब मनोरंजन किया होगा और खासतौर पर टेस्ट क्रिकेट को नई परिभाषा दी होगी. मैं बिना फैंस के वो चीज नहीं कर सकते, जिससे हमें सबसे ज्यादा लगाव होता है.
चैंपियंस ट्रॉफी में बाजी मारना चाहेगा ऑस्ट्रेलिया
याद दिला दे कि साल 2023 ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के लिए लाजवाब साबित हुआ था. पहले इस टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारत को 209 रन के बड़े अंतर से हराया और उसके बाद वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल में भी भारत को हराकर इतिहास रचा था. दुर्भाग्यवश कंगारू टीम 2024 टी20 वर्ल्ड कप के सुपर-8 में भी नहीं जा सकी थी. अब इस टीम की नजरें अगले साल पाकिस्तान में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी पर होंगी.
यह भी पढ़ें: