David Warner on Retirement: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज और विस्फोटक ओपनर डेविड वॉर्नर अगले साल इंग्लैंड में होने वाली एशेज सीरीज के बाद टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट ले सकते हैं. वॉर्नर वनडे और टी20 वर्ल्ड कप 2024 तक खुद को ऑस्ट्रेलियाई टीम में बनाए रखने के लिए टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं. वॉर्नर ने खुद अपने रिटायरमेंट को लेकर संकेत दिया है और बड़ी बात कही है.


डेविड वॉर्नर ने टेस्ट से रिटायरमेंट के दिए संकेत
ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक ओपनर डेविड वॉर्नर ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की ओर संकेत देते हुए कहा कि 'टेस्ट क्रिकेट से शायद मैं सबसे पहले हटूंगा, अगले साल वनडे विश्व कप है और फिर 2024 में टी20 वर्ल्ड कप है. ऐसे में संभावित रूप से यह टेस्ट क्रिकेट में मेरे आखिरी 1 साल हो सकते हैं. पर मैं व्हाइट बॉल क्रिकेट से प्यार करता हूं, यह आश्चर्यजनक है. वॉर्नर ने कहा कि टी20 क्रिकेट का खेल मुझ पसंद है और मैं 2024 के अंत तक खेलना चाहता हूं'. आपको बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 वेस्टइंडीज और अमेरिका में संयुक्त रूप से आयोजित किया जाएगा.


आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की 30 नवंबर से मेजबानी करनी है. इसके बाद कंगारू टीम को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट और इतने ही मैचों की वनडे सीरीज की भी मेजबानी करनी है.


टी20 विश्व कप में खामोश रहा था वॉर्नर का बल्ला
टी20 वर्ल्ड कप 2022 में ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक ओपनर डेविड वॉर्नर का बल्ला पूरी तरह से खामोश रहा था. उन्होंने इस विश्व कप के दौरान चार मैच खेले जिसमें उन्होंने सिर्फ 44 रन बनाने में कामयाब हो सकें. वॉर्नर का खराब फॉर्म ऑस्ट्रेलिया के लिए भी काफी भारी पड़ा और ऑस्ट्रेलियाई टीम सुपर-12 से ही विश्व कप से बाहर हो गई थी.


यह भी पढ़ें:


ENG vs PAK Final: शाहीन अफरीदी की चोट को टर्निंग पॉइंट नहीं मानते सुनील गावस्कर, बोले- 'इंग्लैंड कैसे भी करके जीत ही जाता'


ENG vs PAK Final: क्या था टी20 वर्ल्ड कप फाइनल का टर्निंग पॉइंट? इंग्लैंड के दिग्गज क्रिकेटर ने दिया यह जवाब