ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर ने शनिवार को अपने करियर का पहला तीहरा शतक जड़ दिया. एडिलेड ओवल के मैदान पर चल रहे ऑस्ट्रेलियाई और पाकिस्तान के बीच दूसरे टेस्ट में इस खिलाड़ी ने ये कारनाम किया. साल 2012 के बाद वॉर्नर का ये शतक किसी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज द्वारा पहला तीहरा शतक है. इससे पहले साल 2012 में पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने भारत के खिलाफ 329 रनों की पारी खेली थी.


वहीं दिसंबर 2016 के बाद वॉर्नर का ये शतक पहला ऐसा तीहरा शतक है. इससे पहले साल 2016 में करूण नायर ने इंग्लैंड के खिलाफ 303 रनों की पारी खेली थी. वहीं साल 2014 के बाद किसी बाएं हाथ के बल्लेबाज द्वारा ये पहला तीहरा शतक है. साल 2014 में संगाकार ने बांग्लादेश के खिलाफ ये काराना किया था. वॉर्नर अब ऑस्ट्रेलिया की तरफ से तीहरा शतक जड़ने वाले 7वें बल्लेबाज बन गए हैं. बता दें कि एडिलेड के स्कोरबोर्ड पर 300 रन जड़ने वाले वॉर्नर पहले खिलाड़ी बन गए हैं.

वॉर्नर ने 300 रन 389 गेंदों में पूरा किया तो वहीं चौथा सबसे तेज तीहरा शतक जड़ा. ये रिकॉर्ड फिलाहल वीरेंद्र सहवाग के है जिन्होंने 2007-08 में 278 गेंदों में ही दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीहरा शतक मार दिया था.

बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई टीम फिलहाल 600 के करीब पहुंचने वाली है और 3 विकेट ही गिरे हैं. इससे पहले वॉर्नर के साथ मिलकर लाबुशाने ने भी अपना शतक पूरा किया. दोनों बल्लेबाजों ने दूसरे विकेट के लिए कुल 362 रन जोड़े.