David Warner vs Mitchell Johnson: डेविड वॉर्नर ने पाकिस्तान के खिलाफ अपनी आखिरी टेस्ट सीरीज के पहले मैच, और उसकी पहली पारी में एक बड़ा और तेज शतक लगाकर मिचेल जॉनसन की आलोचना का करारा जवाब दिया है. डेविड वॉर्नर के साथी खिलाड़ी और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज मिचेल जॉनसन ने पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले टेस्ट सीरीज के लिए वॉर्नर को चुनने की आलोचना की थी.
जॉनसन को वॉर्नर ने रन बनाकर दिया जवाब
मिचेल जॉनसन ने डेविड वॉर्नर की पिछले टेस्ट मैचों में खराब फॉर्म का हवाला देते हुए कहा था कि, हम उस खिलाड़ी को टेस्ट स्क्वॉड में क्यों चुन रहे हैं, जो अपनी फॉर्म पाने के लिए संघर्ष कर रहा है. इसके अलावा जॉनसन ने यह भी कहा था कि ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के इतिहास में सबसे बड़ा स्कैंडल करने वाले खिलाड़ी को हम हीरो जैसी विदाई क्यों दे रहे हैं. मिचेल जॉनसन की इस आलोचना की चर्चा पूरी ऑस्ट्रेलिया में हुई थी, लेकिन डेविड वॉर्नर ने अपने बल्ले से उनको जवाब दिया है.
ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच पहला टेस्ट मैच आज यानी 14 दिसंबर से पर्थ के मैदान पर शुरू हुआ है. इस मैच में डेविड वॉर्नर ने शुरू से ही आक्रमक बल्लेबाजी शुरू कर दी, और सिर्फ 41 गेंदों में 50 रन बना दिए थे. उसके बाद देखते ही देखते वॉर्नर ने शतक भी जड़ दिया.
पाकिस्तान के खिलाफ बनाया बड़ा शतक
इस शतक के बाद भी डेविड वॉर्नर का बल्ला रुका नहीं है, लेकिन पहले दिन का दूसरा सीज़म खत्म होने के बाद डेविड वॉर्नर ने मिचेल जॉनसन को जवाब देते हुए कहा कि, आलोचनाएं हो होती रहेंगे, लेकिन आपको स्वीकार करके उन्हें चुप कराना होता है और इसके लिए बॉर्ड पर टीम के लिए रन बनाने से अच्छा दूसरा कोई तरीका नहीं है. डेविड वॉर्नर ने 211 गेंदों में नाबाद 164 रनों की शानदार पारी खेली. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 77.73 से ऊपर का था, जबकि अपनी पारी में उन्होंने 16 चौके और 4 छक्के भी लगाए. वहीं, ऑस्ट्रेलिया टीम का स्कोर 75 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 322 रन था. क्रीज़ पर मिचेल मार्श और एलेक्स कैरी मौजूद थे.