टेस्ट क्रिकेट में खत्म हो गया है डेविड वार्नर का सफर, इस पोस्ट के बाद तेज हुए कयास
AUS Vs ENG: डेविड वार्नर कैरियर के बुरे दौर से गुजर रहे हैं. एशेज सीरीज में भी वार्नर का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है.
![टेस्ट क्रिकेट में खत्म हो गया है डेविड वार्नर का सफर, इस पोस्ट के बाद तेज हुए कयास David Warner might retire during Ashes, place in playing 11 not confirmed टेस्ट क्रिकेट में खत्म हो गया है डेविड वार्नर का सफर, इस पोस्ट के बाद तेज हुए कयास](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/11/47196d2942328e9f4d904512329575671689044666351127_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ashes 2023: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही एशेज सीरीज के पहले तीन मैचों में रोमांच की सारी हदें पार हुई है. लेकिन इस सीरीज के दौरान डेविड वार्नर जैसा सितारा गर्दिश में आ गया है. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि टेस्ट क्रिकेट में डेविड वार्नर का सफर खत्म हो गया है. डेविड वार्नर की पत्नी ने भी एक ऐसा पोस्ट लिखा है जिससे मालूम चलता है कि यह सितारा शायद ही टेस्ट क्रिकेट खेलता हुआ दिखाई दे.
डेविड वार्नर की पत्नी ने एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ''हमारे लिए टेस्ट क्रिकेट को लेकर यात्रा करने का सफर अब समाप्त हो गया है. यह शानदार अनुभव रहा. हम हमेशा तुम्हारे सबसे बड़े समर्थक रहे हैं.''
इस पोस्ट के सामने आने के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि डेविड वार्नर शायद अब टेस्ट क्रिकेट खेलते हुए दिखाई नहीं देंगे. ऐसा होने की एक और बड़ी वजह एशेज सीरीज में वार्नर का फ्लॉप प्रदर्शन है. वार्नर तीन मैचों में केवल एक अर्धशतक लगा पाए हैं. ब्रॉड के आगे वार्नर बेबस नज़र आ रहे हैं. तीसरे टेस्ट की दोनों पारियों में वार्नर महज एक-एक रन ही बना पाए.
हेड कर सकते हैं ओपन
ऑस्ट्रेलिया कप्तान पैट कमिंस ने भी ऐसा बयान दिया है जिससे लगता है कि वार्नर की प्लेइंग इलेवन में जगह अब पक्की नहीं है. कमिंस ने कहा, ''ग्रीन वापसी के लिए तैयार हैं. मार्श ने सेंचुरी लगाई है. मार्श को टीम से बाहर नहीं किया जा सकता. हम देखेंगे कि हमारी सबसे बेहतरीन प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है.''
हालांकि डेविड वार्नर ने पहले ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के संकेत दे दिए थे. वार्नर इस साल के अंत में घरेलू मैदान पर संन्यास लेने वाले थे. लेकिन लगता है कि खराब फॉर्म की वजह से वार्नर को प्लान के मुताबिक रिटायर होने का मौका नहीं मिलेगा. वार्नर के स्थान पर हेड ओपनिंग का जिम्मा संभालते हुए नज़र आ सकते हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)