Test Cricket Future: ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) ने टेस्ट क्रिकेट के भविष्य (Test Cricket Future) को लेकर चिंता जाहिर की है. दुनियाभर में चल रही टी20 फ्रेंचाइजी लीग में युवाओं के बढ़ते इंटरेस्ट को देखते हुए उन्हें टेस्ट क्रिकेट के खत्म होने का डर सताने लगा है. उन्होंने बिग बैश लीग में अपनी टीम सिडनी थंडर के एक साथी खिलाड़ी का उदाहरण देते हुए यह बात कही है.


वॉर्नर ने कहा, 'मैं एक दिन ओलिवर डेविस (सिडनी थंडर प्लेयर) से बात कर रहा था. उसे सफेद गेंद से खेले जाना वाला क्रिकेट पसंद है. मैं उसे लाल गेंद से क्रिकेट खेलते हुए शायद ही देख सकूं. अगर वह अपना ध्यान उधर (टेस्ट क्रिकेट) देता है तो वह निश्चित तौर पर लाल गेंद से खेले जाने वाले क्रिकेट में दिखाई दे सकता है. लेकिन क्रिकेट जिस दिशा में आगे बढ़ रहा है, उसे देखते हुए मुझे डर है कि अगले 5 से 10 साल में पता नहीं क्या होगा.'


वॉर्नर कहते हैं, 'मैं उन खिलाड़ियों को पसंद करता हूं जो लाल गेंद से क्रिकेट खेलकर इंटरनेशनल क्रिकेट में आते हैं और टेस्ट क्रिकेट खेलते हैं, क्योंकि यही वह विरासत है जिसे आपको पीछे छोड़ना चाहिए.'


'बिना टेस्ट खेले कुछ ही खिलाड़ी..' 


कुछ ऑस्ट्रेलिया क्रिकेटर हैं, जिन्होंने बिना टेस्ट मैच खेले ही क्रिकेट जगत में बड़ा नाम कमा लिया है. टिम डेविड, क्रिस लिन और मार्कस स्टोयनिस जैसे खिलाड़ियों ने टी20 लीगों में लाजवाब खेल दिखाकर अपनी पहचान बनाई है. हालांकि वार्नर मानते हैं कि ये खिलाड़ी अपवाद हैं और ज्यादातर खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट खेलकर ही अपनी वैल्यू खड़ी कर सकते हैं.


वॉर्नर कहते हैं, 'ऐसे कुछ ही खिलाड़ी हैं जो बिना टेस्ट क्रिकेट खेले अपनी पहचान बनाने में कामयाब रहे हैं. युवा खिलाड़ी फिलहाल इन्हीं टी20 लीग और चीजों (पैसे) को देख रहे हैं जबकि अपनी वैल्यू बढ़ाने का सबसे बेहतर तरीका अपना नाम बनाना ही है.'


यह भी पढ़ें...


IND vs NZ: 100 रन बनाने में टीम इंडिया के छूटे पसीने तो भड़के कप्तान हार्दिक, मैच के बाद पिच को लेकर दिया बड़ा बयान