SRH पर खत्म नहीं हुआ है David Warner का गुस्सा, अब दिया ये बड़ा बयान
David Warner On SRH: ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर ने एक बार फिर सनराइजर्स हैदराबाद को लेकर बड़ा बयान दिया है.
![SRH पर खत्म नहीं हुआ है David Warner का गुस्सा, अब दिया ये बड़ा बयान david warner on sunrisers hyderabad indian premier league ipl 2022 SRH पर खत्म नहीं हुआ है David Warner का गुस्सा, अब दिया ये बड़ा बयान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/01/3794808a5c460c756e90544237da8568_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
David Warner On SRH: ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर के लिए इंडियन प्रीमियर लीग का पिछला सीज़न किसी भयावह सपने से कम नहीं रहा. भारत में खेले गए आईपीएल 2021 के पहले हाफ के दौरान वॉर्नर को पहले सनराइजर्स हैदराबाद ने कप्तानी से हटा दिया और फिर दूसरे हाफ में उन्हें प्लेइंग इलेवन में भी जगह नहीं दी गई. इस झटके से वॉर्नर उबरे नहीं थे कि उन्हें फ्रेंचाइजी ने एक और बड़ा झटका दिया.
सनराइजर्स हैदराबाद ने लीग के अगले सीज़न यानी आईपीएल 2022 के लिए डेविड वॉर्नर को रिटने नहीं किया. इसके बाद वॉर्नर ने किसी दूसरी टीम से खेलने के संकेत दिए थे. इस बीच कई रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया कि सनराइजर्स हैदराबाद ऑक्शन में वॉर्नर को फिर से टीम में शामिल करेगी.
AUS vs ENG: ढाई साल बाद वापसी करते हुए कैसे सिडनी टेस्ट में उस्मान ख्वाजा ने जड़ा शतक, खुद खोला राज़
फिर छलका वॉर्नर का दर्द
2021 टी20 विश्व कप में धमाकेदार प्रदर्शन से प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम करने वाले डेविड वॉर्नर ने एक बार फिर सनराइजर्स हैदराबाद को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा, "जब आप किसी कप्तान को टीम से हटाते हो, जिसने शानदार प्रदर्शन कर रखा हो तो ये क्या संदेश देता है. आपको पहले मेरे पास आकर बात करनी चाहिए थी. मैं किसी को काटने वाला तो नहीं था."
उन्होंने आगे कहा, "जब मुझे टीम से ही बाहर कर दिया गया तो मुझे काफी बुरा लगा. मैं सनराइजर्स हैदराबाद के फैंस के साथ कनेक्ट करता था. मैंने टीम के लिए काफी अच्छा प्रदर्शन किया है."
बता दें कि डेविड वॉर्नर की कप्तानी में ही सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2016 का खिताब जीता था. हालांकि, आईपीएल 2021 में वॉर्नर के बल्ले से रन नहीं निकले थे. लेकिन 2021 टी20 विश्व कप में उन्होंने साबित कर दिया कि उन्हें हल्के में नहीं लिया जा सकता है.
IPL 2022 पर पड़ी कोरोना की मार! इतने दिनों के लिए टल सकती है मेगा नीलामी, अहमदाबाद पर भी फंसा पेंच
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)