India vs Australia: टी20 वर्ल्ड कप 2022 के क्वालिफायर्स के मुकाबले 16 अक्टूबर से शुरू हो जाएंगे. वहीं भारतीय टीम अपने सफर का आगाज 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से करेगी. इस महामुकाबले से पहले भारतीय टीम को दो प्रैक्टिस मैच ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड से खेलना है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच प्रैक्टिस मुकबला 17 अक्टूबर को खेला जाएगा. वहीं इस मैच से पहले एक बड़ी जानकारी सामने आई है. दरअसल, भारत के खिलाफ इस प्रैक्टिस मैच में डेविड वॉर्नर को आराम दिया जा सकता है.


वॉर्नर को दिया जा सकता है आराम
ऑस्ट्रेलिया के ओपनर डेविड वॉर्नर को भारत के खिलाफ 17 अक्टूबर को होने वाले प्रैक्टिस मैच में आराम दिया जा सकता है. दरअसल, विस्फोटक ओपनर वॉर्नर के गर्दन में कुछ दिक्कत है. हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान वॉर्नर को फील्डिंग के वक्त चोट लगी थी. हालांकि वॉर्नर ने इसके बाद बैटिंग की थी. पर उनके गर्दन में अकड़न महसूस हुई जिस कारण वह इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला नहीं खेल पाए थे.


ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान आरोन फिंच ने वॉर्नर के चोट पर जानकारी देते हुए बताया कि वॉर्नर न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप के पहले मुकाबले खेलेंगे वह इससे पहले ठीक हो जाएंगे. हालांकि भारत के खिलाफ प्रैक्टिस मैच को लेकर मैं आश्वस्त नहीं हूं. सिर पर चोट लगने के अगले दिन तक वह ठीक थे. पर उसके बाद उनकी गर्दन में काफी पेन हुआ और कठोर हो गई.


टी20 से रिटायरमेंट पर फिंच ने दिया बड़ा बयान
टी20 से फिंच के रिटायरमेंट की चल रही खबरों पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि उनका अभी ऐसा कोई इरादा नहीं है. फिंच ने यह भी साफ किया कि वह फिलहाल क्रिकेट के टी20 फॉर्मेट से संन्यास लेने के बारे में नहीं सोच रहे हैं. उन्होंने कहा कि वह आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए तैयार हैं.


हाला ही में वनडे क्रिकेट को अलविदा कहने वाले आरोन फिंच ने कहा कि उन्होंने टी20 क्रिकेस से संन्यास लेने का विचार नहीं किया है. वह खेलना जारी रखेंगे. फिंच ने कहा कि वनडे से संन्यास लेना मेरे लिए काफी अच्छा रहा इससे मेरे कंधे से थोड़ा भार कम हुआ है. टी20 फॉर्मेट से संन्यास का विचार मेरे दिमाग में एक बार भी नहीं आया है. इस फॉर्मेट में खेलना मुझे बहुत पसंद है.


यह भी पढ़ें:


T20 WC 2022: इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने इस टीम को बताया टी20 विश्व कप जीतने का सबसे बड़ा दावेदार


Womens Asia Cup 2022: भारत ने रचा इतिहास, सातवीं बार जीता एशिया कप; फाइनल में श्रीलंका को बुरी तरह हराया