स्टार बल्लेबाज डेविड वार्नर इंडिया के खिलाफ तीसरे वनडे और टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं. रविवार को खेले गए दूसरे वनडे मैच में वार्नर फील्डिंग के दौरान ग्रोइन इंजरी का शिकार हो गए. लेकिन डेविड वार्नर के बाहर होने की वजह से ऑस्ट्रेलियाई टीम की मुश्किलें काफी बढ़ सकती हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो डेविड वार्नर के 17 दिसंबर से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज से भी बाहर होने की आशंका है.


ऑस्ट्रेलियाई टीम के कोच जस्टिन लैंगर ने वार्नर को टेस्ट टीम का अहम हिस्सा बताया है. लैंगर ने कहा, ''हम चाहते हैं कि डेविड वार्नर टेस्ट सीरीज से पहले पूरी तरह से फिट हो जाएं. वार्नर ने पिछले कई सालों से होम सीरीज में अहम भूमिका निभाई है.''


लैंगर ने आगे कहा, ''वार्नर की इंजरी के बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता है. लेकिन आगे का समय हमारे लिए चुनौती भरा होगा. हम चाहते हैं पैट कमिंस भी पूरी तरह से फिट रहें, इसलिए उन्हें आराम देने का फैसला लिया गया है.''


कमिंस को मिला आराम


वनडे सीरीज अपने नाम करने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने दुनिया के नंबर वन टेस्ट गेंदबाज पैट कमिंस को तीसरे वनडे और टी20 सीरीज से आराम देने का फैसला किया है. पैट कमिंस 17 दिसंबर से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेंगे.


डेविड वार्नर के रिप्लेसमेंट के तौर पर डी आर्ची शॉर्ट को ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ जुड़ने के लिए कहा गया है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने हालांकि पैट कमिंस के रिप्लेसमेंट के तौर पर किसी खिलाड़ी को नहीं चुना है.


NZ Vs WI: फिलिप्स ने 46 गेंदों में जड़ा तूफानी शतक, नाम किया बेहद ही खास रिकॉर्ड