(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
AUS vs OMAN: डेविड वॉर्नर ने ऑरोन फिंच का रिकॉर्ड तोड़ा, ओमान के खिलाफ किया बड़ा कारनामा
T20 World Cup 2024: डेविड वॉर्नर 51 गेंदों पर 56 रन बनाकर पवैलियन लौटे. उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और 1 छक्का लगाया. साथ ही उन्होंने ऑरोन फिंच के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है.
David Warner Stats & Records: आज टी20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया और ओमान की टीमें आमने-सामने है. ओमान की टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है. खबर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 18.5 ओवर में 4 विकेट पर 152 रन है. इस वक्त मार्कस स्टॉइनिस 33 गेंदों पर 64 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने अपनी पारी में 2 चौके और 6 छक्के जड़े हैं. वहीं, डेविड वॉर्नर 51 गेंदों पर 56 रन बनाकर पवैलियन लौटे. उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और 1 छक्का लगाया.
डेविड वॉर्नर ने ऑरोन फिंच को पीछे छोड़ा
बहरहाल, डेविड वॉर्नर ने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. दरअसल, डेविड वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया के लिए टी20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. इस मामले में डेविड वॉर्नर ने ऑरोन फिंच को पीछे छोड़ दिया है. इससे पहले यह रिकॉर्ड ऑरोन फिंच के नाम था. ऑस्ट्रेलिया के लिए इंटरनेशनल मैचों में ऑरोन फिंच ने 3120 रन बनाए थे, लेकिन अब डेविड वॉर्नर ने पूर्व कप्तान को पीछे छोड़ दिया है. डेविड वॉर्नर इंटरनेशनल टी20 मैचों में ऑस्ट्रेलिया के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.
ऐसा रहा है डेविड वॉर्नर का टी20 करियर
वहीं, डेविड वॉर्नर के करियर पर नजर डालें तो इस खिलाड़ी ने 112 टेस्ट मैचों के अलावा 161 वनडे और 104 टी20 मैचों में ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व किया है. ऑस्ट्रेलिया के लिए टी20 फॉर्मेट में डेविड वॉर्नर ने 141.93 की स्ट्राइक रेट और 45.01 की एवरेज से 3155 रन बनाए हैं. इस फॉर्मेट में डेविड वॉर्नर का सर्वाधिक स्कोर 100 रन है. जबकि 27 बार पचास रनों का आंकड़ा पार किया है. बहरहाल, अब अपने साथी खिलाड़ी ऑरोन फिंच के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है. इसके अलावा डेविड वॉर्नर आईपीएल इतिहास के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में एक हैं.
ये भी पढ़ें-
T20 World Cup 2024: कौन गेल, कौन धोनी? रोहित शर्मा के आगे सब हैं फुस्स; 'हिटमैन' के 600 सिक्स पूरे