डेविड वॉर्नर ने पाकिस्तान के खिलाफ 335 रनों की पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच दूसरा टेस्ट एडिलेड में खेला जा रहा है. इस दौरान जब डेविड वॉर्नर से पूछा गया कि एक इनिंग्स में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज ब्रायन लारा का रिकॉर्ड कौन तोड़ सकता है. इसपर वॉर्नर ने कहा कि ये रिकॉर्ड रोहित शर्मा तोड़ सकते हैं.
वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एक इनिंग्स में दूसरे सबसे ज्यादा स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी बन गए. पहले नंबर पर मैथ्यू हेडन हैं जिन्होंने 380 रन बनाए थे. वॉर्नर 400 रन बनाने से सिर्फ 65 रन पीछे रह गए जहां कप्तान पेन ने पारी को 3 विकेट के नुकसान पर 589 रनों पर घोषित कर दिया.
वॉर्नर ने अपनी पारी के बाद कहा कि, ‘मुझे लगता है कि यह खिलाड़ी विशेष पर निर्भर करता है. हमारे यहां बाउंड्री काफी लंबी है, कभी कभी चीजें काफी मुश्किल हो जाती हैं. जब थकान हावी होती है तो कड़े प्रयास करना और बड़े शाट खेलना मुश्किल हो जाता है.' वॉर्नर (David Warner) ने कहा है कि भारत के रोहित शर्मा में टेस्ट मैचों में नाबाद 400 रन के वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा के रिकार्ड को तोड़ने की क्षमता है.
उन्होंने कहा, ‘अंत में मैंने तेजी लाने के लिए दो रन लेने का प्रयास किया क्योंकि मैं सोच ही नहीं पा रहा था कि मैं गेंद को बाउंड्री के पार पहुंचा सकता हूं.'वॉर्नर ने कहा, ‘मुझे लगता है कि अगर मुझे किसी खिलाड़ी का नाम लेना है तो एक दिन रोहित शर्मा ऐसा कर सकता है, निश्चित तौर पर.' एकदिनी क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक माने जाने वाले रोहित शुरुआत में टेस्ट क्रिकेट में अधिक सफलता हासिल नहीं कर पाए लेकिन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हाल में तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला के लिए सलामी बल्लेबाज के रूप में वापसी करने के बाद उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया.
ब्रायन लारा का टेस्ट रिकॉर्ड कौन तोड़ेगा? डेविड वॉर्नर ने लिया रोहित शर्मा का नाम
ABP News Bureau
Updated at:
01 Dec 2019 03:28 PM (IST)
वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एक इनिंग्स में दूसरे सबसे ज्यादा स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी बन गए. पहले नंबर पर मैथ्यू हेडन हैं जिन्होंने 380 रन बनाए थे. वॉर्नर 400 रन बनाने से सिर्फ 65 रन पीछे रह गए जहां कप्तान पेन ने पारी को 3 विकेट के नुकसान पर 589 रनों पर घोषित कर दिया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -